Saturday, Mar 25, 2023
-->
arvind kejriwal arrives aiims to take stock of minor girl condition of sexual exploitation rkdsnt

'यौन शोषण' की शिकार नाबालिग लड़की की हालत का जायजा लेने AIIMS पहुंचे केजरीवाल

  • Updated on 8/6/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को एम्स का दौरा किया और 12 वर्षीय लड़की की हालत का जायजा लिया, जिसका कथित तौर पर यौन उत्पीडऩ हुआ था। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया था कि घटना ने उन्हें बुरी तरह झकझोर दिया है और इस तरह के अपराधी खुला घूमें, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। 

बच्ची का यौन शोषण: मालीवाल ने गिरफ्तारी में देरी को लेकर दिल्ली पुलिस पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि लड़की की हालत गंभीर है और उन्होंने पुलिस आयुक्त एस. एन. श्रीवास्तव से बात की है, जिन्होंने उन्हें बताया कि पुलिस आरोपी को पकडऩे का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार मामले में बेहतर वकीलों की सेवा लेकर आरोपी को कड़ा दंड दिलवाएगी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार की शाम को पश्चिम विहार इलाके में आरोपी ने लड़की के चेहरे और पर धारदार वस्तु से प्रहार भी किया था। 

सुशांत केस : IPS अधिकारी को मुंबई छोड़ने की इजाजत नहीं देने पर कार्रवाई की चेतावनी

केजरीवाल ने कहा कि लड़की को गंभीर अंदरूनी जख्म पहुंचा है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘उसकी सर्जरी हुई है और चिकित्सक उसका जीवन बचाने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। 24 से 48 घंटे में पता चलेगा कि वह खतरे से बाहर है अथवा नहीं।’’ 

BSP-कांग्रेस विलय का मामला वापस राजस्थान हाई कोर्ट की सिंगल बैंच में

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएगी और उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी...। सरकार लड़की के परिवार वालों को दस लाख रुपये का मुआवजा देगी।’’ इससे पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने यहां एम्स में लड़की से मुलाकात की थी और पुलिस पर आरोप लगाया कि वह आरोपी की गिरफ्तारी में विलंब कर रही है। 

BCCI ने IPL के टाइटल प्रायोजक VIVO को लेकर लिया बड़ा फैसला

 

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.