Saturday, Jun 10, 2023
-->
attempt-to-cut-wife-s-neck-with-blade

ब्लेड से पत्नी की गर्दन काटने का प्रयास, शराब के लिए पैसे न मिलने पर पति की क्रूरता

  • Updated on 3/23/2023

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। शराब के लिए पैसे न मिलने पर पति ने ब्लेड से पत्नी की गर्दन काटने का प्रयास किया। जान बचाने के लिए पीड़िता को लहुलूहान हालत में दौड़ना पड़ा। पुलिस के पास पहुंचकर पीड़िता ने आप-बीती सुनाई। बाद में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में यह मामला प्रकाश में आया है। थाना क्षेत्र में धर्मकांटे के पास किराए के मकान में कल्याण सपरिवार रहता है। वह मूल रूप से संभल का रहने वाला है। आरोप है कि वह शराब पीने का आदी है। परिवार में पत्नी कमलेश के अलावा बेटा दीपांशु (10) व बेटी चारू (15) हैं। कल्याण और कमलेश की शादी को 17 साल बीत चुके हैं। कमलेश के भाई जयवीर ने बताया कि जीजा कल्याण कोई काम नहीं करता।

परिवार की आजीविका चलाने को बहन सेवियर सोसाइटी में घरेलू काम-काज करती है। बुधवार की सुबह कमलेश घर से काम पर जाने को निकली थी। सेवियर सोसाइटी के नजदीक कल्याण ने कमलेश को रोककर शराब पीने को पैसों की डिमांड की। इससे इनकार करने पर कल्याण ने ब्लेड से पत्नी के गले पर हमला कर दिया। ऐसे में लहुलूहान हालत में कमलेश ने पड़ोस में रहने वाले भाई जयवीर के पास जाकर घटना की जानकारी दी।

तदुपरांत पुलिस को सूचना देकर पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गनीमत रही कि कमलेश की जान बच गई। आरोप है कि पति आए दिन गाली-गलौच कर मारपीट करता है। उधर, एसीपी वेव सिटी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि जयवीर की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.