Saturday, Jun 03, 2023
-->
Attempt to kill former banker in mafia style

माफिया स्टाइल में पूर्व बैंकर की हत्या का प्रयास, पहले धमकी दी फिर घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की

  • Updated on 11/7/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। माफिया स्टाइल में भयभीत कर पूर्व बैंकर की हत्या का प्रयास किया गया। व्हाट्सएप पर कॉल कर पहले जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में घर के बाहर आकर 3 हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर सनसनी फैला दी। गोलीबारी में पीड़ित की मां बाल-बाल बच गईं। 

गोलियां चलने की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जुटने पर हमलावर फरार हो गए। वारदात के 2 घंटे पश्चात पीड़ित के भाई को व्हाट्सएप कॉल कर पुन: डराया-धमकाया गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र में यह मामला सामने आया है। 

पुलिस ने बताया कि उत्तरांचल कॉलोनी में जतिन पाल सपरिवार रहते हैं। वह भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व कर्मचारी हैं। पूर्व बैंकर जतिन को रविवार की दोपहर 3 बजे व्हॉट्सएप कॉल की गई। कॉलर विशु त्यागी ने  गाली-गलौच कर सीधे जान से मारने की धमकी दे डाली। 

किसी से कोई रंजिश न होने के कारण जतिन ने इस कॉल को नजरअंदाज कर दिया। तदुपरांत शाम 5 बजकर 45 मिनट पर 3 हथियारबंद युवक उनके घर के बाहर आ धमके। हमलावरों ने वहां एक के बाद एक 3 गोलियां चलाकर सनसनी फैला दी। इस दरम्यान जतिन की मां बाल-बाल बच गईं। गोलियों की आवाज सुनकर भीड़ एकत्र हो गई। 

यह देखकर हमलावर रफूचक्कर हो गए। आरोप है कि 2 घंटे पश्चात जतिन के छोटे भाई ललित को व्हॉट्सएप कॉल की गई। उन्हें दोबारा जान से मारने की धमकी मिली। इस पर खौफजदा परिवार को पुलिस से शिकायत करनी पड़ी। आरोपियों ने पुलिस पर दबाव बनाने की भी कोशिश की।

उधर, एसएचओ रमेश सिंह सिद्धू का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपी विशु त्यागी व उसके 2 साथियों के विरूद्ध हत्या की कोशिश की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांचोपरांत उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पूर्व बैंकर जतिन से विशु की किस बात पर रंजिश है, इसकी पड़ताल की जा रही है।
 

comments

.
.
.
.
.