नई दिल्ली/टीम डिजीटल। माफिया स्टाइल में भयभीत कर पूर्व बैंकर की हत्या का प्रयास किया गया। व्हाट्सएप पर कॉल कर पहले जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में घर के बाहर आकर 3 हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर सनसनी फैला दी। गोलीबारी में पीड़ित की मां बाल-बाल बच गईं।
गोलियां चलने की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जुटने पर हमलावर फरार हो गए। वारदात के 2 घंटे पश्चात पीड़ित के भाई को व्हाट्सएप कॉल कर पुन: डराया-धमकाया गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र में यह मामला सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि उत्तरांचल कॉलोनी में जतिन पाल सपरिवार रहते हैं। वह भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व कर्मचारी हैं। पूर्व बैंकर जतिन को रविवार की दोपहर 3 बजे व्हॉट्सएप कॉल की गई। कॉलर विशु त्यागी ने गाली-गलौच कर सीधे जान से मारने की धमकी दे डाली।
किसी से कोई रंजिश न होने के कारण जतिन ने इस कॉल को नजरअंदाज कर दिया। तदुपरांत शाम 5 बजकर 45 मिनट पर 3 हथियारबंद युवक उनके घर के बाहर आ धमके। हमलावरों ने वहां एक के बाद एक 3 गोलियां चलाकर सनसनी फैला दी। इस दरम्यान जतिन की मां बाल-बाल बच गईं। गोलियों की आवाज सुनकर भीड़ एकत्र हो गई।
यह देखकर हमलावर रफूचक्कर हो गए। आरोप है कि 2 घंटे पश्चात जतिन के छोटे भाई ललित को व्हॉट्सएप कॉल की गई। उन्हें दोबारा जान से मारने की धमकी मिली। इस पर खौफजदा परिवार को पुलिस से शिकायत करनी पड़ी। आरोपियों ने पुलिस पर दबाव बनाने की भी कोशिश की।
उधर, एसएचओ रमेश सिंह सिद्धू का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपी विशु त्यागी व उसके 2 साथियों के विरूद्ध हत्या की कोशिश की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांचोपरांत उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पूर्व बैंकर जतिन से विशु की किस बात पर रंजिश है, इसकी पड़ताल की जा रही है।
ओडिशा : कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में पटरी से उतरी, 50 की मौत, 350...
अंकिता भंडारी के परिजन ने की हत्याकांड की पैरवी कर रहे विशेष लोक...
हरियाणा : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों का साइकिल...
विपक्षी नेताओं के खिलाफ राजद्रोह कानून का इस्तेमास करना चाहती है...
बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो किसान पहलवानों को जंतर-मंतर लेकर...
22 जून को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री...
राजद्रोह के मामलों में सजा बढ़ाकर सात वर्ष की जाए : विधि आयोग की...
सिसोदिया को शनिवार को अपने घर पर बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मिली
पदक विजेता बेटियां न्याय मांग रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं:...
राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया, BJP ने की...