Saturday, Sep 23, 2023
-->
attempt-to-supply-heroin-worth-rs-1-5-crore-from-manipur-to-uttar-pradesh-and-then-to-delhi-

 मणिपुर से उत्तरप्रदेश और फिर दिल्ली में डेढ करोड़ की हेरोइन स्पलाई करने की कोशिश,पकड़ा

  • Updated on 9/19/2023

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। जल्दी और आसानी से पैसा कमाने के लिये ड्रग्स तस्करी करने वाले एक अंतर्राज्जीय सिंडिकेट का पर्दाफाश अपराध शाखा ने किया है। आरोपी की पहचान बिलासपुर के रहने वाले जुनेद खान उर्फ जुबेर के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 1.541 किलोग्राम हेरोइन और वारदात में इस्तेमाल वाहन बरामद किया है। जिनकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई गई है।  पुलिस आरोपी से उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी ले रही है।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसआई सुखराज से आरोपी जुनेद द्वारा वाहन से करोड़ों रुपये की खेप गाजीपुर शमशान घाट के पास लाने की पुख्ता जानकारी मिली थी। एसीपी अनिल शर्मा की निगरानी में इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में एसआई सुखराज, हेड कांस्टेबल विक्की, जितेंद्र और कांस्टेबल रवि को आरोपी को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी करके आरोपी जुनेद को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ करने पर पता चला कि 2016 में, वह अलीगंज, उत्तर प्रदेश निवासी इशरत नामक व्यक्ति के संपर्क में आया, जिसने उसे हेरोइन के अवैध कारोबार के बारे में बताया। इसे एक लाभदायक व्यवसाय पाते हुए, वह इशरत के साथ नशीली दवाओं के कारोबार में शामिल हो गया और उत्तर प्रदेश के बरेली में विभिन्न क्षेत्रों में हेरोइन की आपूर्ति की। इस बीच, वह मणिपुर निवासी दो अन्य व्यक्तियों के संपर्क में आया, जो मणिपुर से हेरोइन खरीदने के बाद उत्तर प्रदेश के बरेली क्षेत्र में इसकी आपूर्ति में भी शामिल थे।

इशरत के निर्देश पर, वह अपने वाहन में बरामद मादक पदार्थ की डिलीवरी करने के लिए दिल्ली आया था। इससे पहले वह कंस्ट्रक्टर के तौर पर काम कर रहा था।  जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में वह अवैध नशीली दवाओं के कारोबार में शामिल हो गया। वह पिछले डेढ़ साल से इस धंधे में शामिल था।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.