नई दिल्ली/टीम डिजिटल। करोड़ों की ठगी के आरोप में फरार अशोका नंद बाबा को पुलिस ने बुधवार को उसके नोएडा के बिसरख सिस्थ मूल निवास से धर दबोचा। आरोपी कथित बाबा करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में पिछले कई माह से फरार चल रहा था।
अशोकानंद के खिलाफ 3 महीने पहले थाना शकरपुर में ठगी का एक मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस को अशोका नंद के खिलाफ धोखाधड़ी की 15 शिकायतें मिली हैं जिनमें कुल 70 लाख की ठगी का खुलासा हुआ है। वहीं बाबा की गिरफ्तारी के बाद बाबा की ठगी का शिकार बने और भी लोगों के सामने आने की संभावनाएं बताई जा रही हैं।
हर महीने निकालता थ लक्की ड्रॉ जिसके बाद पीड़ितों की शिकायत के आधर पर पुलिस ने आचार्य अशोकानंद महाराज और उनके दो सहयोगियों, रजनी कश्यप और बबीता जैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।
एक महिला ने आरोप लगाया कि उन्होंने उसे धर्म के नाम पर धोखा दिया। रजनी और बबीता ने शिकायतकर्ता से कहा कि अगर वह 10 महीने के लिए 1,000 रुपये जमा करती है तो उसे 15,000 रुपये वापस मिलेंगे और हर एक ग्राहक पर कमीशन भी मिलेगा।
गृहणियों को बनाता था निशाना शकरपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी बाबा के सहयोगी व बाबा गृहणियों को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे। वह सीधी-साधी घरेलू महिलाओं को अपनी कंपनी मोहन इंफ्रामार्ट प्राइवेट लिमिटेड में विभिन्न योजनाओं में पैसा लगाने के लिए कहते थे व लोगों को ज्यादा पैसा देने का लालच दे कर फंसाते थे।
मामला दर्ज होने के बाद फरार हुए बाबा ने जिला सत्र न्यायालय और उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी लेकिन उसकी याचिका को खारिज कर दिया गया। जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने कथित धोखेबाज बाबा को उसके गृह नगर नोएडा के बिसरख से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बाबा से पूछताछ कर रही है। पुलिस को बाबा व सहयोगियों के खिलाफ के कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमे 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी की बात सामने आई है।
भक्ति के जाल में फंसा लोगों को लगाता था चूना अशोकानंद महाराज लोगों का विश्वास जीतने के लिए उन्हें न सिर्फ भक्ति व धर्म के झांसे में फंसाया करता था। वह अपने भक्तों का एक लक्की ड्रॉ निकाल कर महीने में एक दिन पैसे भी दिया करता था। मोटी रकम मुफ्त में पाने के लालच में लोग बाबा से जुड़ते गए और फिर एक दिन बाबा लोगों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया।
कवच के साथ ही 16 से ज्यादा सुरक्षा उपायों से लैस है नई वंदे भारत
Asian Games 2023: 10 मीटर एयर राइफल टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ...
लोकसभा चुनाव से पहले ABVP की जीत बनेगी BJP की संजीवनी
दुर्गा पूजा, दशहरा, दिपावली, छठ पर नहीं है रेलगाड़ियों में कन्फर्म सीट
रामलीला कमेटियों ने माना BJP का प्रस्ताव, सनातन धर्म विरोधी पुतला दहन...
समाधान के लिए संस्थागत सहयोग जरूरी है: प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़
‘राहगीरी' के लिए कनॉट प्लेस की सड़क बंद करने से व्यापारियों में रोष,...
राहुल गांधी ने पूछा - जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं प्रधानमंत्री...
नर्मदा नदी में बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए गुजरात सरकार का राहत...
देश में एक चुनाव कराने के विषय पर हाई लेवल कमेटी की पहली बैठक