नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राष्ट्रीय महिला आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने बदायूं जिले में मंदिर गई एक महिला की कथित सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से बृहस्पतिवार को मुलाकात की और इस घटना में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए। इसके साथ ही आयोग की सदस्या चंद्रमुखी का बयान भी आयोग की भूमिका पर सवाल उठा गया। आयोग की सदस्या ने कहा कि अगर पीड़ित महिला शाम को बाहर नहीं निकलती या किसी को साथ लेकर निकलती तो उसके साथ ये वाकया नहीं हुआ होता। इस बयान को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं।
"अगर शाम के समय महिला बाहर ना गयी होती तो ऐसी घटना ना होती।" - ये हैं राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य जिन्हें आदित्यनाथ सरकार और बलात्कारी नहीं, बल्कि बलात्कार पीड़िता ही गुनाहगार लगी। शर्म करो।pic.twitter.com/EiUnbpzp5x — AAP (@AamAadmiParty) January 7, 2021
"अगर शाम के समय महिला बाहर ना गयी होती तो ऐसी घटना ना होती।" - ये हैं राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य जिन्हें आदित्यनाथ सरकार और बलात्कारी नहीं, बल्कि बलात्कार पीड़िता ही गुनाहगार लगी। शर्म करो।pic.twitter.com/EiUnbpzp5x
किसान आंदोलन को लेकर हरसिमरत कौर ने पीएम मोदी से की अपील
कांग्रेस के रोहन गुप्ता ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी का बयान निंदनीय है। महिला किसी भी समय घर से बाहर निकले, उसकी सुरक्षा होनी चाहिए। महिला आयोग में बैठ कर भी महिला को ही घटना का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है?' उधर आम आदमी पार्टी ने भी अपने ट्वीट में लिखा है, "अगर शाम के समय महिला बाहर ना गयी होती तो ऐसी घटना ना होती।" - ये हैं राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य जिन्हें आदित्यनाथ सरकार और बलात्कारी नहीं, बल्कि बलात्कार पीड़िता ही गुनाहगार लगी। शर्म करो।'
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कोर्ट से अवमानना मामले में कार्यवाही रोकने का किया अनुरोध
प्रतिनिधिमंडल यह भी कहा कि महिलाओं को शाम के समय अकेले नहीं जाना चाहिये था, लेकिन यह घटना सुनियोजित थी। आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से उसके गांव जाकर मुलाकात की। चंद्रमुखी ने संवाददाताओं से कहा कि महिलाओं को किसी के भी बहकावे के आकर कहीं भी अकेले नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं सोचती हूं कि अगर संध्या के समय वह महिला अकेले नहीं गयी होती या परिवार का कोई बच्चा साथ में होता, तो शायद ऐसी घटना नहीं हुई होती, लेकिन यह सुनियोजित था।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘सामूहिक दुष्कर्म और हत्या’’ की वारदात जघन्य है और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। चंद्रमुखी ने कहा कि सरकार ऐसे मामलों को लेकर बहुत सख्त है, फिर भी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं।
दिल्ली दंगे: उमर खालिद के खिलाफ चार्जशीट ‘लीक’ होने पर पुलिस को नोटिस
ये वीडियो हर देशवासी देखे और @myogiadityanath जी भी देखें, अगर लखनऊ में बैठे अधिकारियों ने थोड़ी मेहनत की होती तो सच्चाई बाहर आती। बदायूँ रेप पीड़िता की माँ से कहा गया ‘तुम्हारे पास पैसा नहीं है, भागदौड़ कैसे करोगी, रिपोर्ट लिखवाओगी तो बेटी के शरीर की चीर-फाड़ होगी। चुप रहो। pic.twitter.com/ayP2JNkI91 — Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) January 7, 2021
ये वीडियो हर देशवासी देखे और @myogiadityanath जी भी देखें, अगर लखनऊ में बैठे अधिकारियों ने थोड़ी मेहनत की होती तो सच्चाई बाहर आती। बदायूँ रेप पीड़िता की माँ से कहा गया ‘तुम्हारे पास पैसा नहीं है, भागदौड़ कैसे करोगी, रिपोर्ट लिखवाओगी तो बेटी के शरीर की चीर-फाड़ होगी। चुप रहो। pic.twitter.com/ayP2JNkI91
उन्होंने कहा, 'मैं पुलिस की भूमिका से संतुष्ट नही हूं। अगर समय रहते कार्रवाई होती, तो शायद महिला की जान बच जाती।' उन्होंने कहा, 'महिला बेहोशी की स्थिति में थी। उसे अगर इलाज मिल जाता, तो वह बच जाती। मामला दर्ज करने में बहुत देर की गई। इसके अलावा पोस्टमार्टम में भी विलंब हुआ।' चंद्रमुखी ने कहा, "किसी थाना प्रभारी को निलबिंत करना काफी नहीं है। हमने एसएसपी से कहा है कि किसी दबाव में किसी को बख्शा नहीं जाना चाहिए। मिशन शक्ति और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे अभियानों के बाद भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं। इसका मतलब यह है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है।'
नई विज्ञान नीति के तहत वैज्ञानिकों की ‘लैटरल‘‘ भर्ती करने की तैयारी में मोदी सरकार
बुधवार देर रात बदायूँ पहुची आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कांड की पूरी जानकारी हासिल की। गौरतलब है कि गत रविवार को बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदिर गयी 50 वर्षीय एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के परिजन ने मंदिर के महंत सत्य नारायण और उसके दो साथियों पर बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया है। इस आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वेद राम और जसपाल को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी महंत फरार है और उसे गिरफ्तार करने के लिए चार टीमें गठित की गई हैं।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी का बयान निंदनीय है। महिला किसी भी समय घर से बाहर निकले, उसकी सुरक्षा होनी चाहिए। महिला आयोग में बैठ कर भी महिला को ही घटना का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है? pic.twitter.com/9RYHQhyn1e — Rohan Gupta (@rohanrgupta) January 7, 2021
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी का बयान निंदनीय है। महिला किसी भी समय घर से बाहर निकले, उसकी सुरक्षा होनी चाहिए। महिला आयोग में बैठ कर भी महिला को ही घटना का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है? pic.twitter.com/9RYHQhyn1e
होंडा मोटरसाइकिल ने किया अपने कर्मचारियों के लिए VRS का ऐलान
बदायूँ की घटना मानवता को शर्मसार करती है लेकिन यह भी साफ़ है कि अपराधियों को क़ानून का ख़ौफ़ नहीं है। और वह इसलिए नहीं है क्योंकि योगी जी आपने हाथरस के बाद पुलिस और प्रशासन के ख़िलाफ़ क्या कदम उठाया जिन्होंने पीड़िता को बदनाम किया, साबित करना चाहा की रेप नहीं हुआ। #BadaunHorror pic.twitter.com/0c45SKA2wc — Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) January 6, 2021
बदायूँ की घटना मानवता को शर्मसार करती है लेकिन यह भी साफ़ है कि अपराधियों को क़ानून का ख़ौफ़ नहीं है। और वह इसलिए नहीं है क्योंकि योगी जी आपने हाथरस के बाद पुलिस और प्रशासन के ख़िलाफ़ क्या कदम उठाया जिन्होंने पीड़िता को बदनाम किया, साबित करना चाहा की रेप नहीं हुआ। #BadaunHorror pic.twitter.com/0c45SKA2wc
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदायूं की वारदात को गंभीरता से लेते हुए बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जरूरत पडऩे पर मामले की जांच में विशेष कार्य बल की भी मदद ली जाए, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में की जाए। इस मामले में लापरवाही बरतने पर तत्कालीन थाना प्रभारी को निलम्बित कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला से बलात्कार की पुष्टि हुई है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर यशपाल सिंह का कहना है कि महिला की मौत सदमे और अत्यधिक रक्तस्राव की वजह से हुई है।
किसान आंदोलन : कृषि कानूनों के खिलाफ मामले का सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में टली
यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...
ट्रैक्टर चोरी के शक में भीड़ ने सब्जी विक्रेता की पीट-पीट कर हत्या...
बिलकिस बानो मामले के दोषियों को माफी छूट, गुजरात सरकार ने दी सफाई
अंबानी परिवार को धमकी: मुंबई की अदालत ने आरोपी को पुलिस हिरासत में...
महंगाई का तड़का- अमूल और मदर डेयरी का दूध के दाम बढ़ाए
केजरीवाल का गुजरात में AAP के सत्ता में आने पर मुफ्त शिक्षा देने का...
झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनियों के शेयरों में मिला-जुला रुख
कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, आतंकी हमले में सुनील कुमार भट्ट की मौत
J&K: पहलगाम सड़क हादसे में ITBP के 6 जवान शहीद, 35 अन्य घायल
नीतीश की महागठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण, तेज प्रताप बने मंत्री
कर्नाटक: सावरकर और टीपू सुल्तान के बैनर पर बवाल, धारा- 144 लागू