नई दिल्ली/संजीव शर्मा। गेमिंग के जरिए नाबालिगों का धर्मांतरण कराने वाले गैंग का सरगना बद्दो उर्फ शाहनवाज मकसूद और उसके परिजन यूपी पुलिस के खौफ में हैं। सूत्रों का कहना है कि जिस अंदाज में यूपी पुलिस माफियाओं और बड़े बदमाशों के खिलाफ एक्शन में है, उस एक्शन से बद्दो और उसके दोनों भाइयों की सांसे थमी हुई हैं। वह चाह कर भी बद्दो का सरेंडर नहीं करा पा रहे हैं।
बतादें कि बद्दो की गिरफ्तारी के लिए गाजियाबाद पुलिस की एक टीम बीते दस दिनों से महाराष्ट्र में डेरा डाले हुए है। वह मुंब्रा पुलिस के साथ मिलकर बद्दो की तलाश में जुटी है। दोनों राज्यों की पुलिस अब तक न तो बद्दो और न ही उसके दो भाइयों शाहजेब व शहबाज को पकडऩे में कामयाब हो सकी हैं। सूत्रों की मानें तो दबाव पडऩे पर बद्दो के भाइयों ने उसे सरेंडर कराने का भरोसा दिया था, लेकिन यूपी पुलिस के खौफ में उन्होंने ऐसा नहीं किया।
रूट ट्रेस करने के बावजूद पकड़ नहीं सकी पुलिस, गोवा भी पहुंचे सूत्र बताते हैं कि 30 मई को कविनगर थाने में धर्मांतरण का केस दर्ज होने के बाद बद्दो परिवार समेत 1 जून को घर से फरार हो गया था। बद्दो की तलाश में जुटी दो राज्यों की पुलिस ने उसकी मां को तो हिरासत में लिया, लेकिन तीनों भाइयों का पता नहीं लगा सकीं। बद्दो के भागने का रूट ट्रेस किया गया तो पता चला कि बद्दो मुंब्रा से सोलापुर पहुंचा और वहां से नवी मुंबई पहुंच गया। नवी मुंबई के बाद पुलिस को तीनों भाइयों की लोकेशन गोवा में मिली। गोवा के बाद पुलिस उनकी लोकेशन नहीं ले सकी। अंदेशा जताया जा रहा है बद्दो और उसके भाई अलग.अलग लोकेशन में हैं। बद्दो को मुंब्रा में ही गोपनीय और अतिसुरक्षित जगह रखा गया है। चर्चा इस बात की भी है कि बद्दो कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन के लोगों के संरक्षण में छिपा हो सकता है।
LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराए दो आतंकवादी
आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी:...
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां