नई दिल्ली/संजीव शर्मा। ऑनलाइन गेमिंग के जरिए नाबालिगों का धर्मांतरण कराने वाले गैंग का सरगना बद्दो उर्फ खान शाहनवाज मकसूद अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। महाराष्ट्र पुलिस की मदद से गाजियाबाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। बेशक बद्दो पुलिस की पकड़ से दूर बना हुआ है, लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ तमाम सबूत जुटा लिए हैं। गैंग का शिकार हुए नाबालिगों से पूछताछ और उनके मोबाइल फोन से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस का कहना है कि बद्दो धर्मांतरण के बाद बच्चों को दुबई ले जाने वाला था। ग्रुप चैटिंग के जरिए उसने यह बात नाबालिगों से कही थी। कहा था कि वह उन्हें फ्री हवाई यात्रा से दुबई ले जाएगा और वहां रहना व खाना भी फ्री होगा। इससे अंदेशा है कि बद्दो के तार दुबई में बैठे कुछ कट्टरपंथियों से भी जुड़े हो सकते हैं।
पुलिस सूत्रों की मानें तो 23 वर्षीय बद्दो उर्फ शाहनवाज मकसूद के पिता मकसूद का इंतकाल हो चुका है। वह पिता के नाम को अपने नाम से जोडक़र लिखता है। परिवार में मां मुमताज और दो बड़े भाई शहबाज व शाहजेब हैं। बद्दो के परिवार का मुंब्रा ठाणे में कॉस्मेटिक का थोक का कारोबार है। बद्दो के पिता मकसूद ने दो शादियां की थीं। बद्दो की मां मुमताज उसके पिता की पहली पत्नी है। बद्दो की सौतेली मां अलग रहती है। सूत्रों का कहना है कि 30 मई को कविनगर थाने में धर्मांतरण का केस दर्ज होने के बाद से बद्दो फरार है। हालांकि उसके परिजन महाराष्ट्र पुलिस के कब्जे में बताए गए हैं, लेकिन बद्दो अभी तक दोनों राज्यों की पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। पीडि़त छात्रों से पूछताछ में स्पष्ट हुआ है कि बद्दो ने चार नाबालिगों को दुबई ले जाने का ऑफर दिया था। जिसमें दो नाबालिग तैयार हो गए थे, लेकिन फरीदाबाद निवासी नाबालिग ने इसका जिक्र अपनी मां से किया तो उन्होंने दुबई भेजने से इन्कार कर दिया था।
बद्दो के गढ़ में जाने से कतराती है पुलिस, मेवातियों की भांति करते हैं विरोध पुलिस सूत्रों की मानें तो धर्मांतरण का गैंग चलाने वाला बद्दो महाराष्ट्र के मुंब्रा ठाणे इलाके का रहने वाला है। इस इलाके को हरियाणा के मेवात की भांति महाराष्ट्र में धर्म विशेष के लोगों का गढ़ माना जाता है। यहां पुलिस भी जाने से कतराती है। पुलिस को सूचना है कि बद्दो इस इलाके में रहने वाले लोगों का भी बड़े पैमाने पर धर्मांतरण करा चुका है। सूत्र बताते हैं कि 1 जून को बद्दो की तलाश में मुंब्रा ठाणे पहुंची गाजियाबाद पुलिस को भी उसके घर तक पहुंचने में खासी परेशानी उठानी पड़ी। महाराष्ट्र पुलिस की मदद लेकर वह बद्दो के घर तक पहुंच सकी। लेकिन बद्दो और उसके परिवार के लोग घर से फरार मिले।
टेक्नोलॉजी में एक्सपर्ट है 12वीं पास बद्दो, जूम कार से काट रहा फरारी पुलिस सूत्रों की मानें तो 12वीं पास बद्दो उर्फ खान शाहनवाज मकसूद टेक्नोलॉजी में काफी माहिर है। फरारी के लिए वह जहां जूम कार का इस्तेमाल कर रहा है। वहीं, लोगों से संपर्क और अपने निजी कामों के लिए वह अत्याधुनिक ऐप का इस्तेमाल कर रहा है। सूत्रों की मानें तो शातिर दिमाग बद्दो पुलिस से बचने के लिए एक सप्ताह में पांच बार सिम बदल चुका है और इससे ज्यादा उसने अब तक ठिकाने बदले हैं। इंटरनेट कॉल के जरिए वह अपने जानकारों से बात करता है और तुरंत ही अपना मोबाइल फोन बंद कर देता है। जिससे पुलिस को उसकी लोकेशन ट्रेस करने में मशक्कत करनी पड़ रही है।
फोर्ट नाइट गेम का बेहतरीन खिलाड़ी है बद्दो पुलिस की मानें तो गैंग सरगना बद्दो फोर्ट नाइट गेम का बेहतरीन खिलाड़ी है। वह बद्दो नामक आईडी से डिस्कॉर्ड ऐप और इंस्टाग्राम पर भी सक्रिय है। बच्चों को जोडऩे के लिए उसने डिस्कॉर्ड ऐप पर शेमलैस नाम से ग्रुप बना रखा है। जिसका एडमिन गाजियाबाद के छात्र को बनाया गया है। इसके अलावा भी बद्दो द्वारा अन्य ग्रुप चलाए जाने की जानकारी पुलिस को मिली है। सूत्रों का कहना है कि बद्दो गेमिंग में मास्टर होने के साथ साथ बच्चों का ब्रेन वॉश करने में भी माहिर है। उसने गाजियाबाद निवासी उद्योगपति के बेटे का ऐसा ब्रेन वॉश किया वह कट्टरपंथी उपदेशकों के भांति व्यवहार करने लगा और अन्य बच्चों को भी धर्मांतरण के लिए उकसाने लगा।
उद्योगपति के बेटे को प्रेमिका का धर्मांतरण कराने को उकसाया सूत्र बताते हैं कि बद्दो और उद्योगपति के बेटे के बीच हुई बातचीत की तमाम चैटिंग पुलिस के हाथ लगी हैं। जिनमें बद्दो नाबालिग को उसकी प्रेमिका का भी धर्मांतरण कराने के लिए उकसा रहा है। नाबालिग द्वारा जब उसे कोशिश करने के लिए कहा गया तो उसने इस्लाम के कई शब्द लिखकर उसे नसीहत दी। सूत्र बताते हैं कि बद्दो खुद को सरेंडर करने की फिराक में है। इसके लिए उसने गाजियाबाद के भी कुछ लोगों से संपर्क साधा है। पुलिस उन लोगों का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है।
स्पेशल स्टोरीः पहले भी अपनी भाषा के कारण नुकसान उठा चुके हैं रमेश...
बिधूड़ी की टिप्पणी : दानिश अली की चेतावनी के बीच विपक्षी दलों ने बनाई...
ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सुपरटेक प्रमुख अरोड़ा की याचिका...
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने कमर कसी, अनुराग ढांडा ने किया...
शाह और नड्डा से मिले कुमारस्वामी, NDA में शामिल हुई जद (एस)
भाजपा नेता बिधूड़ी बयान प्रकरण पर मायावती से ज्यादा अकाश आनंद ने...
बिधूड़ी टिप्पणी के बीच BJP नेता हर्षवर्धन की हंसी का वीडियो वायरल, दी...
Asian Games: भारतीय खिलाड़ियों से चीन का भेदभाव, भारत का मुंहतोड़ जवाब
बिधूड़ी प्रकरण को लेकर लालू यादव का PM मोदी पर कटाक्ष- यह ‘अमृतकाल'...
दानिश अली ने भाजपा सांसद बिधूड़ी के बयान को लेकर PM मोदी और RSS पर...