Thursday, Mar 30, 2023
-->
bail-to-mother-in-law-for-taking-care-of-pregnant-daughter-in-law

गर्भवती बहू की देखभाल के लिये सास को जमानत

  • Updated on 6/22/2022

गर्भवती बहू की देखभाल के लिये सास को जमानत
 

पूर्वी दिल्ली 22 जून (नवोदय टाइम्स): द्वारका स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गोपाल सिंह चौहान की अदालत ने आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार एक महिला को अपनी बहू की देखभाल करने के लिए एक माह की अंतरिम जमानत प्रदान की है। अदालत ने आरोपी महिला को 20 हजार रुपये के निजी मुचलके एवं इतने ही रुपये मूल्य के जमानती के आधार पर अंतरिम जमानत दी है।

अदालत ने कहा कि आरोपी महिला की बहू सात महीने की गर्भवती है और सास होने के नाते आरोपी महिला की बहू की इस स्थिति में देखभाल करना जिम्मेदारी है। अदालत ने बचाव पक्ष की इस दलील को स्वीकार करते हुए आरोपी महिला की जमानत याचिका मंजूर कर ली । आरोपी महिला को 20 हजार रुपये के निजी मुचलके एवं इतने ही रुपये मूल्य के जमानती के आधार पर अंतरिम जमानत दी है। अदालत ने आरोपी महिला को 27 जुलाई को जेल में आत्मसमर्पण करने के निर्देश दिए हैं।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.