31 दिसंबर रात 8 से कनॉट प्लेस में वाहनों के प्रवेश पर रोक नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नव वर्ष को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा सख्त कर दी है। इसे लेकर हर साल की तरह प्लान तैयार किया है। इसके तहत 31 दिसंबर की रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस मेंं वाहनों के प्रेवेश पर पूरी तरह से पांबंदी रहेगी। साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर की रात अन्य मार्गों के लिएएक ट्रैफिक एडवाजरी भी जारी की है। इसमें 31 दिसंबर को अपनी गाडियों में बैठ नववर्ष मनाने के लिए निकलने वालों के लिए नर्धारित पार्किंग व रूट के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई कई है। हर साल सैकड़ों की संख्या में लोग कनॉट प्लेस, हौज खास, खान मार्केट समेत प्रमुख जगह जहां बाजारों, रेस्त्रां या होटलों में नए साल का जश्न मनाने लोग पहुंचते हैं। हर साल होने वाले भीड़ के अनुसार ही चिन्हित स्थानों पर थाना पुलिस के साथ ही ट्रैफिक पुलिस भी तैनात होगी। यह पुलिस टीम ड्रंकन ड्राइविंग, अवैध पार्किंग, लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर नजर रखेगी और उनसे सख्ती से निपटेगी। इस कोई चालक नशे में धुत मिला तो पुलिस उसकी गाड़ी जब्त करने के साथ ही उसका चालान भी करेगी। उधर, स्थानीय पुलिस सुरक्षा के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल सख्ती से लागू करवाने को लेकर तैनात होगी। इस दौरान पुलिस की टीमे यह ध्यान रखेगी कि आने वाले कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं या नहीं। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए उनका चालान करने के साथ ही जरूरत पडऩे पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेगी। ज्वाइंट सीपी ट्रेफिक विवेक किशोर ने बताया कि ओमीक्रोन संक्रमण के मद्देनजर नए साल पर ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं, जिससे सडक़ों पर यातायात व्यवस्था बनी रहे और वाहनों की आवाजाही सुगम रहे। कनॉट प्लेस में तय जगहों से आगे रात आठ बजे के बाद पब्लिक व प्राइवेट सभी तरह के वाहनों की नो एंट्री होगी। इनर, मिडिल व आउटर सर्किल पर भी वाहनों को केवल पूर्व में बुक होटल और रेस्त्रां की स्लिप दिखाकर ही जाने दिया जाएगा। पार्किंग फूल होने पर वाहनों को जाने नहीं दिया जाएगा। -- इन जगह पर होगी बैरिकेडिंग कनॉट प्लेस में वाहनों को आने से रोकने के लिए मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड-दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, चेम्सफोर्ड रोड, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड, फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, बांग्ला साहिब लेन, पचकुइयां रोड, बंगला साहिब लेन, विंडसर प्लेस, बूटा सिंह मार्ग और स्टेट एंट्री रोड पर बैरिकेडिंग रहेगी।
Dream11 ने GST नोटिस के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में दायर की अपील
PACL मामला: SEBI का निवेशकों को मूल दस्तावेज जमा करने का निर्देश
संजय गांधी अस्पताल लाइसेंस निलंबन को लेकर स्मृति ईरानी का कांग्रेस...
ED, CBI जैसी एजेंसियां प्रश्नपत्र लीक मामलों में आरोपियों को पकड़ने...
संजय गांधी अस्पताल लाइसेंस निलंबन के विरोध में कांग्रेस के आंदोलन में...
मुकेश अंबानी के बच्चे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में नहीं लेंगे कोई...
Review: रोंगटे खड़े कर देगी सस्पेंस से भरपूर Charlie Chopra, सीरीज...
GST परिषद की 52वीं बैठक का ऐलान, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
आयकर विभाग ने Startups में निवेश मूल्यांकन के लिए Angel Tax Rules...
RSS प्रमुख मोहन भागवत गुजरात का करेंगे दौरा, कई मुद्दों पर होगी चर्चा