नई दिल्ली। टीम डिजिटल। डीयू में छात्रसंघ के चुनाव से पहले एक दूसरी पार्टी के नेता अब मुंह से आरोप प्रत्यारोप से ऊपर उठकर एक दूसरे की कारों व उनपर जानलेवा हमला कर रहे हैं। मुखर्जी नगर की हडसन लेन इलाके में बीती रात एक छात्रसंघ नेता की कार पर रॉड,डंडों और ईंटों से हमला किया।
जबकि कार में तीन से चार युवक बैठे हुए थे। मामले के 12 घंटे बाद भी किसी की तरफ से भी कोई लिखित शिकायत थाने में नहीं दी गई। मगर मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखर्जी नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया से मिली है। जिसमें हरियाणा नंबर की सफेद रंग की कार के अंदर चालक समेत तीन युवक बैठे हुए हैं। जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लडक़े रॉड व पत्थर से कार को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं।
पुलिस वीडियो को कब्जे में लेकर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उत्तर पश्चिम और उत्तरी जिला पुलिस मामले को लेकर गंभीर हैं और डीयू के आसपास पुलिस बल को ओर ज्यादा तैनात किये जाएगें,लेकिन कानून को किसी भी तरह से हाथ में नहीं लेने देगें,जिससे इलाके में शांति भंग हो।
जानकारी के मुताबिक बीती रात हडसन लेन पर सफेद रंग की फॉर्चयूनर कार में तीन युवकों में कुछ लडक़ों ने जबरन रोका था। लडक़ों ने रॉड व डंडों और पत्थर से कार को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। वीडियो में कार में बैठे युवक हमलवारों को गाली व बाद में देख लेने की धमकी भी दे रहे हैं। हमलावर जिस तरह से कार पर हमला कर रहे थे। उससे उनको किसी का कोई डर नहीं था।
आने जाने वाले वाहन चालक भी वारदात को देखकर उस तरफ आने की हिम्मत तक नहीं कर रहे थे। मुखर्जी नगर पुलिस को 13 और 35 सैकेंड की दो वीडियो मिली है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावर और कार में बैठे युवक छात्रसंघ के नेता व समर्थक हैं। हालातों को देखते हुए पुलिस ने डीयू के आसपास पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। पुलिस दूसरे जिले की भी पुलिस से मदद ले रही है और सूचनाओं को सांझा कर रही है।
स्पेशल स्टोरीः पहले भी अपनी भाषा के कारण नुकसान उठा चुके हैं रमेश...
बिधूड़ी की टिप्पणी : दानिश अली की चेतावनी के बीच विपक्षी दलों ने बनाई...
ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सुपरटेक प्रमुख अरोड़ा की याचिका...
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने कमर कसी, अनुराग ढांडा ने किया...
शाह और नड्डा से मिले कुमारस्वामी, NDA में शामिल हुई जद (एस)
भाजपा नेता बिधूड़ी बयान प्रकरण पर मायावती से ज्यादा अकाश आनंद ने...
बिधूड़ी टिप्पणी के बीच BJP नेता हर्षवर्धन की हंसी का वीडियो वायरल, दी...
Asian Games: भारतीय खिलाड़ियों से चीन का भेदभाव, भारत का मुंहतोड़ जवाब
बिधूड़ी प्रकरण को लेकर लालू यादव का PM मोदी पर कटाक्ष- यह ‘अमृतकाल'...
दानिश अली ने भाजपा सांसद बिधूड़ी के बयान को लेकर PM मोदी और RSS पर...