Saturday, Sep 23, 2023
-->
before-student-union-elections-car-was-vandalized-with-rods-sticks-and-stones-video-surfaced

छात्रसंघ चुनाव से पहले कार पर रॉड,डंडों और पत्थर से तोडफ़ोड़,वीडियो आया सामने

  • Updated on 9/19/2023

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। डीयू में छात्रसंघ के चुनाव से पहले एक दूसरी पार्टी के नेता अब मुंह से आरोप प्रत्यारोप से ऊपर उठकर एक दूसरे की कारों व उनपर जानलेवा हमला कर रहे हैं। मुखर्जी नगर की हडसन लेन इलाके में बीती रात एक छात्रसंघ नेता की कार पर रॉड,डंडों और ईंटों से हमला किया।

जबकि कार में तीन से चार युवक बैठे हुए थे। मामले के 12 घंटे बाद भी किसी की तरफ से भी कोई लिखित शिकायत थाने में नहीं दी गई। मगर मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखर्जी नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया से मिली है। जिसमें हरियाणा नंबर की सफेद रंग की कार के अंदर चालक समेत तीन युवक बैठे हुए हैं। जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लडक़े रॉड व पत्थर से कार को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं।

पुलिस वीडियो को कब्जे में लेकर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उत्तर पश्चिम और उत्तरी जिला पुलिस मामले को लेकर गंभीर हैं और डीयू के आसपास पुलिस बल को ओर ज्यादा तैनात किये जाएगें,लेकिन कानून को किसी भी तरह से हाथ में नहीं लेने देगें,जिससे इलाके में शांति भंग हो। 


जानकारी के मुताबिक बीती रात हडसन लेन पर सफेद रंग की फॉर्चयूनर कार में तीन युवकों में कुछ लडक़ों ने जबरन रोका था। लडक़ों ने रॉड व डंडों और पत्थर से कार को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। वीडियो में कार में बैठे युवक हमलवारों को गाली व बाद में देख लेने की धमकी भी दे रहे हैं। हमलावर जिस तरह से कार पर हमला कर रहे थे। उससे उनको किसी का कोई डर नहीं था।

आने जाने वाले वाहन चालक भी वारदात को देखकर उस तरफ आने की हिम्मत तक नहीं कर रहे थे। मुखर्जी नगर पुलिस को 13 और 35 सैकेंड की दो वीडियो मिली है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावर और कार में बैठे युवक छात्रसंघ के नेता व समर्थक हैं। हालातों को देखते हुए पुलिस ने डीयू के आसपास पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। पुलिस दूसरे जिले की भी पुलिस से मदद ले रही है और सूचनाओं को सांझा कर रही है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.