Thursday, Jun 01, 2023
-->

क्रिकेटर परविंदर पर भाटी गैंग का हमला, फैब्रीकेटर से मारपीट करके भाग रहे थे पांच बदमाश

  • Updated on 7/22/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/ब्यूरो। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य नोएडा निवासी परविंदर अवाना पर शुक्रवार की शाम ग्रेटर नोएडा के घंघोला गांव के पास पश्चिमी उप्र के कुख्यात सुंदर भाटी गैंग के गुर्गों ने हमला कर दिया। उनके साथ मारपीट की और उनकी कार तोड़ दी।

नोएडा में कांवड़ियों की वजह से मीट की दुकानें हुई बंद!

अवाना हरिद्वार से कांवड़ लेकर आए हैं और पांवों की सेकाई करने के लिए साइट-4 में बर्फ खरीदने गए थे, तभी एक फैब्रीकेटर से मारपीट करके बदमाश भाग रहे थे। उसी दौरान क्रिकेटर भी उधर से गुजर रहे थे। बदमाशों को लगा कि वह उनका पीछा कर रहे हैं और इसी आशंका में उनकी कार रोककर उन्हें पीट दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस को परविंदर ने बदमाशों की कार का नंबर दिया, जो जांच में बाइक का निकला। बदमाशों के चेहरे एक फैक्टरी के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुए है, जिनके आधार पर पुलिस उनकी धर-पकड़ का प्रयास कर रही है। अवाना ने बताया कि वह आज ही कांवड़ लेकर हरिद्वार से सेक्टर चाई-4 अपने घर लौटे थे। पैरों में सूजन आ गई है। पांवों की सेकाई के लिए साइट-4 में फैक्ट्री से बर्फ लेने जा रहे थे।

जब  फैक्ट्री से निकले तो पास ही एक फैब्रीकेटर से मारपीट करके पांच बदमाश भाग रहे थे। उनकी कार के पीछे मेरी कार थी। उन्हें लगा कि शायद मैं उनका पीछा कर रहा हूं। उन लोगों ने मेरी कार रोकी और हॉकी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मैंने उन्हें बताया कि मैं क्रिकेटर परविंदर अवाना हूं। इस पर उनमें से एक ने कहा तो क्या हुआ, हम भी सुंदर भाटी गैंग के सदस्य हैं। एसपी देहात सुनिधि ने बताया कि परविंदर के साथ मारपीट की गई है। उनकी कार तोड़ दी।

दोस्तों ने कार लूटने के इरादे से की थी कैब चालक की हत्या, गिरफ्तार

चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत कासना थाने में दी है। हमलवारों ने खुद को सुंदर भाटी गैंग का सदस्य बताया है। परविंदर अवाना ने उनकी कार का नंबर बताया है, जो बाइक का निकला है। शायद गलत नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया गया है। बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.