Friday, Mar 24, 2023
-->
bihar-munger-ak47-rifle-spare-parts-smuggling-investigation

बिहार: पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी, नदी-नालों में मिल रहे हैं खतरनाक हथियार

  • Updated on 10/3/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिहार इन दिनों गुंडागर्दी के मामले में उत्तर प्रदेश से भी आगे निकलता जा रहा है। हाल ही में हुई दो कारोबारियों की हत्या के बाद से वहां के लोगों में डर का माहौल है। बुधवार को भी कुछ ऐसा मामला सामने आया जिससे हड़कंप मचा हुआ है। 

दरअसल, बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस के सर्च ऑपरेशन के दौरान वहां अब तक करीब 20 एके47 राइफल मिल चुकी हैं। इस खबर से पुलिस प्रशासन भी दंग है और सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया है। पुलिस ने गंगा नदी में मिलने वाले नालों को भी खंगाल रही है। ये सभी कवायद कई वारदातों में अपराधियों के एके47 का इस्तेमाल किए जाने के बाद शुरू की गई है।

दाती महाराज केस पर HC ने बरती सख्ती, सीबीआई को सौंपा केस

बिहार का मुंगेर जिला शुरू से ही अपराध के लिए बदनाम रहा है और वहां हो रही वारदातों में एके47 राइफल का इस्तेमाल सभी को हैरत में डाले हुए है। बिहार पुलिस ने इस कदम में बड़ी कार्रवाई करते हुए 29 अगस्त को हथियार तस्करी रैकेट का भांडाफोड़ किया था। इस छापे के बाद से पुलिस हरकत में आई और सर्च ऑपरेशन चलाया।

सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुंगेर जिले से पुलिस ने बड़े पैमाने पर एके47 के स्पेयर पार्ट्स जब्त किए गए हैं। हैरत की बात यह रही कि एके47 के स्पेयर पार्ट्स पुलिस को नदियों और कुओं से मिले हैं। सर्च ऑपरेशन में अबतक पुलिस को 20 एके47 और उसके 500 पार्टस बरामद हुए हैं, जिन्हें फेंक दिया गया था।

नन रेप केस: केरल HC ने बिशप मुलक्कल की जमानत याचिका की खारिज

मुंगेर जिला पिछले कई दशकों से उच्च गुणवत्ता वाले उन्नत हथियार और गोला बारूद के गैरकानूनी निर्माण के लिए कुख्यात हो गया है। पुलिस का सर्च ऑपरेशन जिले में अभी भी जारी है और पुलिस ने सिर्फ गंगा के किनारे से एके47 के 281 स्पेयर पार्ट्स बरामद किए गए हैं। पुलिस की चुस्ती के चलते मंगलवार की रात एक घर में हथियार होने की जानकारी मिली।

ऑपरेशन के तहत मफसिल पुलिस स्टेशन के मंजार वर्धा गांव में एक घर पर पुलिस ने जब छापा मारा था तो वहां बड़ी मात्रा में स्पेयर पार्ट्स बरामद हुए थे। हैरानी की बात ये है कि पुलिस की दबिश से पहले ही घर के सदस्य वहां से फरार हो गए थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.