Monday, May 29, 2023
-->
BJP Former MLA Kuldeep Sengar convicted also in murder of father of Unnao rape victim

उन्‍नाव रेप पीड़िता के पिता की हत्‍या के मामले में भी कुलदीप सेंगर दोषी करार

  • Updated on 3/4/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भाजपा (BJP) के पूर्व नेता कुलदीप सेंगर (Kuldeep Sengar) की मुश्किलें अब बढ़ती ही जा रही हैं। अब सेंगर को उन्‍नाव दुष्कर्म पीड़िता के पिता की हत्‍या मामले में भी दोषी करार दिया गया है। तीस हजारी कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। कोर्ट ने साफ कहा कि रेप पीड़िता के पिता को इतनी बुरी तरह पीटा गया था कि उनकी मौत हो गई। 

उन्नाव रेप केस: कुछ ऐसा था पीड़िता के पिता का आखिरी बयान 

कोरोना वायरस : मास्क के इस्तेमाल में भी बरतें सावधानियां, ऐसे करें यूज

बता दें कि उन्‍नाव दुष्कर्म पीड़िता के पिता के शरीर पर 18 चोट के निशान थे। वहीं, इस मामले में आरोपी सिपाही अमीर खान और शरदवीर सिंह को अदालत ने मामले से बरी कर दिया है। बता दें कि सेंगर को इससे पहले रेप मामले में उम्रकैद की सजा मिल चुकी है। 

ममता ने CAA विरोध के बीच शरणार्थी कॉलोनियों पर लिया बड़ा फैसला

उल्लेखनीय है कि 9 अप्रैल, 2018 को पीड़िता के पिता की मौत न्यायिक हिरासत में हुई थी। इस मामले में सेंगर समेत 10 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए गए थे। इस मामले की जांच को दिल्ली की अदालत में ट्रांसफर किया गया था। अब इस मामले में सेंगर की सजा का ऐलान 12 मार्च को किया जाएगा। 

कोरोना वायरस : मास्क के इस्तेमाल में भी बरतें सावधानियां, ऐसे करें यूज

comments

.
.
.
.
.