Wednesday, May 31, 2023
-->
bjp leader shaina nc husband manish munot cheated rs 8 crore mumbai police file case

BJP नेता शाइना एन सी के पति को लगाई 8 करोड़ रुपये की चपत, केस दर्ज

  • Updated on 3/4/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भाजपा (BJP) नेता शाइना एन सी (Shaina NC) के पति मनीष मुनोत ने कर्ज देने के मामले में लगभग आठ करोड़ रुपये की चपत लगने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। वरिष्ठ निरीक्षक आनंद होगाड़े ने कहा कि दक्षिणी मुंबई के एम आर ए मार्ग पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है और आर्थिक अपराध शाखा इसकी जांच कर रही है। 

लोकपाल गठन के 11 महीने बाद मोदी सरकार ने शिकायतें दर्ज कराने का प्रारूप किया जारी

मुनोत द्वारा दायर की गई शिकायत के अनुसार मेहुल पारेख नामक व्यक्ति ने उनसे 2016 में संपर्क किया था और कहा कि वह चेंबूर में 8.2 करोड़ रुपए का एक बंगला खरीदना चाहता है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पारेख ने कथित तौर पर मुनोत से कहा कि उसे 1.2 करोड़ रुपये की जरूरत है। 

कोरोना वायरस : मास्क के इस्तेमाल में भी बरतें सावधानियां, ऐसे करें यूज

मुनोत ने पारेख को सूद पर धन दे दिया जिसके कुछ महीने बाद कथित तौर पर पारेख ने और कर्ज माँगा और इसके एवज में बंगले के कागजात गिरवी रखने की बात कही। मुनोत ने कथित तौर पर और कर्ज दे दिया। मुनोत का आरोप है कि अगस्त 2017 तक पारेख ने न मूल धन चुकाया और न ही सूद अदा किया। 

कोरोना वायरस: चीन से आई बिल्ली को Covid 19 के डर से वापस भेजने की तैयारी

बाद में मुनोत को पता चला कि पारेख बंगले का असली मालिक नहीं है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पारेख के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

दिल्ली हिंसक दंगे : पीड़ितों के लिए मुस्तफाबाद में होगा सबसे बड़ा राहत शिविर

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.