नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तरी कोलकाता के काशीपुर इलाके में शुक्रवार सुबह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक कार्यकर्ता रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया। वहीं, पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यकर्ता के घर जाकर परिजनों से मुलाकात करेंगे।
पुलिस ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया का शव घोष बागान इलाके में एक सुनसान इमारत के अंदर फंदे से लटका मिला। भाजपा ने आरोप लगाया है कि कार्यकर्ता की हत्या सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने की है, हालांकि पार्टी ने आरोपों से इनकार किया है।
राज्य के एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर आए शाह आज दोपहर चौरसिया के आवास जाएंगे। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘चौरसिया पार्टी के एक कुशल कार्यकर्ता थे। आज सुबह वह मृत पाए गए। उन्हें एक बाइक रैली में शामिल होना था, जिसे अमित शाह जी के स्वागत के लिए कोलकाता हवाई अड्डे से निकाला जाना था।’
भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कहा कि खबर के बारे में सुनकर शाह दुखी हो गए। उन्होंने कहा, ‘शाह जी ने हमें एनएससी बोस हवाई अड्डे पर उनके आगमन पर होने वाले भव्य स्वागत कार्यक्रम को रद्द करने के लिए कहा और यह भी कहा कि वह घटनास्थल का जायजा लेंगे और चौरसिया के घर भी जाएंगे।’
WB | Murder of BJP worker is not a new thing. The significance here is that one year after the elections when the Home Minister is coming, our worker has been murdered. The CM wants zero-opposition. If anyone speaks against them, they would remove them: Agnimitra Paul, BJP leader pic.twitter.com/aje3mdj4sf — ANI (@ANI) May 6, 2022
WB | Murder of BJP worker is not a new thing. The significance here is that one year after the elections when the Home Minister is coming, our worker has been murdered. The CM wants zero-opposition. If anyone speaks against them, they would remove them: Agnimitra Paul, BJP leader pic.twitter.com/aje3mdj4sf
शाह अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन उत्तर बंगाल से कोलकाता पहुंचेंगे। भाजपा के आरोप का खंडन करते हुए टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने कहा, ‘हमारे खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं। पुलिस को मामले की जांच करने दें।’ पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
चौरसिया के परिवार ने उनकी मौत की सीबीआई जांच की मांग की है, जबकि पुलिस द्वारा उनके शव को मौके से हटाने की कोशिश करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसर्किमयों को भेजा गया।
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने कहा, ‘यह शर्मनाक है कि एक भाजपा कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जब केंद्रीय गृह मंत्री पश्चिम बंगाल में हैं। राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।’ टीएमसी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने घटना को लेकर आश्चर्य जताते हुए कहा कि यह आत्महत्या का मामला है या शाह की यात्रा के दौरान भाजपा खेमे में अंदरूनी कलह के चलते हुई हत्या का मामला है।
उन्होंने कहा, ‘यह भाजपा खेमे द्वारा अच्छी तरह से तैयार की गई पटकथा है।’ शाह ने बृहस्पतिवार को राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
शेखर कपूर ला रहे हैं कल्ट क्लासिक फिल्म Masoom का सीक्वल
करिश्मा-करीना से लेकर शमिता-शिल्पा तक, बॉलीवुड की ये Sister Jodis...
Apple Vision Pro के धांसू फीचर्स उड़ा देगा आपके होश, अब आंखों के...
शानदार फीचर्स के साथ Honda ने पेश की नई मिड साइज SUV Elevate, यहां...
ऑपरेशन ब्लूस्टार के 39 साल पूरे होने पर स्वर्ण मंदिर में खालिस्तान...
Swara bhasker Pregnant: मां बनेने वाली हैं स्वरा भास्कर, पति संग शेयर...
Birth Anniversary: पिता के निधन के बाद इस उम्र में ही बस कंडक्टर की...
ट्रेन हादसे से प्रभावित परिवारों को मुफ्त राशन, नौकरी देगा रिलायंस...
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय रुपये के उपयोग को बढ़ावा दें: स्वदेशी...
बार रेस्टोरेंट में चल रहा था अश्लील डांस, रिकॉर्ड किया तो पुलिस वालों...