Thursday, Jun 01, 2023
-->
blind girl landed at wrong bus stop, raped in the name of help

गलत बस स्टॉप पर उतरी दृष्टिहीन लडक़ी, मदद के नाम पर ले जाकर किया रेप

  • Updated on 6/2/2022

शिकायत के बाद, पुलिस ने तलाश कर आरोपी को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।


द्वारका के डबड़ी इलाके में एक शर्मसार करने देने वाली घटना हुईं है, जिसमें एक शख्स ने एक दृष्टिहीन लडक़ी को मदद का झांसा देकर अपने साथ ले जा कर उसके साथ रेप को अंजाम दिया है। पीडि़ता की शिकायत पर डाबड़ी थाना पुलिस ने आरोपी की पहचान व तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान चाणक्यप्लेस पार्ट वन निवासी 24 वर्षीय चेतन खन्ना के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक घटना 25 मई की है। पीडि़ता लडक़ी डाबड़ी क्षेत्र में ही रहती है। घटना के दिन वह रोज की तरह अपने घर जा रही थी, पर उसे जिस बस स्टाप पर उतरना था, वह उसके बजाय किसी अन्य स्टाप पर उतर गई। जब उसे इस बात का अहसास हुआ तो वह कुछ देर के लिए बस स्टाप पर ही खड़ी रहीं। फिर उसने वहां खड़े लोगों से मदद मांगी। इससे पहले की कोई और मदद को आता आरोपी युवक उसके पास आया और उसे सडक़ के दूसरी ओर के बस स्टॉप तक जाने में मदद करने की बात कही। आरोपी ने कहा की वह थोड़ी दूर स्थित बस स्टॉप तक उसे पहुंचा देगा। ताकि वह वहां से वह अपने गंतव्य की बस पकड़ सके। पीडि़ता ने उसपर भरोसा कर उसके साथ चल दी। वहां खड़े लोगों को भी लगा कि युवक उसकी मदद कर रहा है। इसके बाद किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया।

पर आरोपी उसे बातों में लगाकर किसी सुनसान स्थान पर ले गया और उसके साथ रेप को अंजाम दिया। इसके बाद उसे वहीं छोड़ कर भाग गया। पीडि़ता किसी तरह संभल कर सडक तक आयी और वहां किसी की मदद से अपने परिजनों को सूचित किया। इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन पीडि़ता के डीडीयू अस्पताल ले गए, जहां से अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने पीडि़ता से मिली जानकारी व टेक्निकल व मैनुअल सर्विलांस के आधार पर आरोपी की पहचान शुरू की। कुछ ही घंटो के प्रयास से अरोपी की पहचान कर उसे दबोच लिया। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.