Monday, Oct 02, 2023
-->
bollywood choreographer ganesh acharya accused of forcibly showing porn woman in ncw

बॉलीवुड कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर लगा जबरन पोर्न दिखाने का आरोप, NCW सक्रिय

  • Updated on 1/28/2020

नई दिल्ल/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड के मशहूर नृत्य निर्देशक गणेश आचार्य पर 33 वर्षीय महिला ने जबरन पोर्न वीडियो दिखाने का आरोप लगाया है और इस संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) को पत्र लिखा है। महिला का आरोप है कि वह जब भी आचार्य के मुंबई स्थित दफ्तर जाती थी, वह उसे पोर्न वीडियो देखने को मजबूर करते थे।

अदनान सामी को पद्मश्री मिलने का रामविलास पासवान ने किया बचाव

आरोप लगाने वाली महिला सहायक कोरियोग्राफर

पुलिस में दर्ज शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि आचार्य और दो महिलाओं ने रविवार को अंधेरी में आयोजित इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन कोरियोग्राफर्स एसोसिएशन (आईएफटीसीए) के कार्यक्रम के दौरान उसका उत्पीड़न किया। आरोप लगाने वाली महिला पेशे से सहायक कोरियोग्राफर है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि शिकायतकर्ता दिव्या कोटियां ने आचार्य के अलावा जयश्री केलकर और प्रीति लाड पर उत्पीडऩ का आरोप लगाया है।

ममता #CAA को लेकर बोलीं- PM मोदी से बातचीत को तैयार हूं, लेकिन...

इस मामले में फिलहाल आचार्य की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। महिला आयोग को लिखे पत्र में कोटियां ने दावा कि किया कि वह जब भी आचार्य के दफ्तर जाती थी, वह उसे आपत्तिजनक वीडियो देखने को मजबूर करते थे। अंबोली थाने में दर्ज शिकायत में उसने कहा कि आचार्य फिल्म उद्योग में काम करने के लिए उससे कमीशन मांगते थे। 

पुलिस ने गैर संज्ञेय अपराध दर्ज कर जांच शुरू की

कोटियां आईएफटीसीए की सदस्य भी हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि आईएफटीसीए के महासचिव चुने गए आचार्य अंधेरी के दफ्तर में शिकायतकर्ता को अक्सर फोन करते थे। उन्होंने कहा कि जब 26 जनवरी को कोटियां आईएफटीसीए के दफ्तर पहुंची, आचार्य उन पर चिल्लाए और कहा कि उन्हें निलंबित’’ किया जा रहा है।

कोरेगांव-भीमा मामला NIA को सौंपना झूठ पर पर्दा डालने की कोशिश : भाकपा

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आचार्य को यह जान कर गुस्सा आया कि कोटियां भी आईएफटीसीए की सदस्य हैं और उन्होंने अपनी टीम की सदस्य जयश्री केलकर से उन्हें कथित तौर पर थप्पड़ मारने को कहा। शिकायत में कहा गया, 'केलकर और प्रीति लाड ने सरेआम मुझे मारा जो सीसीटीवी में कैद है।' अधिकारी ने बताया कि पुलिस गैर संज्ञेय अपराध दर्ज कर इसकी जांच कर रही है। 
 

comments

.
.
.
.
.