Saturday, Jun 10, 2023
-->
bombay high court refuses to stay malegaon blast case hearing rkdsnt

मालेगांव विस्फोट मामले की सुनवाई पर रोक लगाने से उच्च न्यायालय का इनकार

  • Updated on 4/1/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बंबई उच्च न्यायालय ने 2008 के मालेगांव बम विस्फोट मामले में चल रहे मुकदमे पर अंतरिम रोक लगाने से बृहस्पतिवार को इनकार कर दिया। अदालत मामले में आरोपी कर्नल प्रसाद पुरोहित की याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

केजरीवाल के बचाव में उतरे शरद पवार ने भाजपा पर साधा निशाना

न्यायमूर्ति पी.बी. वराले और न्यायमूर्ति एस.एम. मोदक की खंडपीठ ने सुनवाई पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा कि आधी से ज्यादा सुनवाई हो चुकी है। उच्च न्यायालय ने कहा, 'मामले पर आधी से ज्यादा सुनवाई हो चुकी है और कई गवाह पहले ही पेश किए जा चुके हैं। हम सुनवाई पर रोक लगाने का कोई आदेश पारित करने के इच्छुक नहीं हैं।‘‘

नए वित्त वर्ष 2021-22 की शुरुआत के साथ क्रिप्टो की आय पर 30 फीसदी कर 

गौरतलब है कि 29 सितंबर, 2008 को मुंबई से लगभग 200 किलोमीटर दूर उत्तरी महाराष्ट्र के मालेगांव कस्बे में एक मस्जिद के पास मोटरसाइकिल से बंधे एक विस्फोटक उपकरण में विस्फोट होने पर छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे। मामले के सभी सात आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं।      

किरण मजूमदार-शॉ ने BJP की कर्नाटक सरकार पर लगाया साम्प्रदायिक प्रतिरोध का आरोप

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.