नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बाॅयज लाॅकर रूम’ से जुडी नाबालिग लडकी को जान से मारने और एसिड अटैक की धमकियां मिल रही हैं। जिस पर लडकी ने दिल्ली महिला आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है। आयोग ने इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस व इंस्टाग्राम को नोटिस जारी कर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है।
बॉयज लॉकर रूम में गर्लफ्रेंड की तस्वीरें देख भड़का छात्र, किए चौंकाने वाले खुलासे
जान से मारने व एसिड अटैक की मिल रही है धमकी बता दें कि ‘बाॅयज लाॅकर रूम’ कुछ स्कूली बच्चों द्वारा इंस्टाग्राम पर चलाया जाने वाला प्राइवेट ग्रुप है, जिस पर लडकियों की फोटो डालकर ग्रुप से जुडे कुछ लडके रेप की प्लानिंग बना रहे थे। जिसके बाद महिला आयोग ने पूरे मामले पर पुलिस व इंस्टाग्राम को नोटिस जारी किया और यह मामला काफी चर्चित हो गया। इस मामले पर अब इससे जुडी एक लडकी को लगातार जान से मारने व एसिड अटैक की धमकियां मिल रही है।
'बॉयज लॉकर रूम' से लें सीख, वरना युवाओं का जोश खो बैठेगा जिंदगी में होश!
लडकी ने आयोग में की शिकायत लडकी ने आयोग को शिकायत के साथ ही धमकी भरे मैसेज के स्क्रीनशाॅट भी दिए हैं। जिसके आधार पर आयोग ने दिल्ली पुलिस और इंस्टाग्राम को नोटिस जारी कर तुरंत कार्रवाई करने के लिए लिखा है। मालूम हो कि आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल को भी उनके ट्वीटर हैंडल पर एक व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसकी शिकायत उन्होंने सबूत के साथ दिल्ली पुलिस के साइबर सेल को दी है। हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई की जानकारी उन्हें नहीं मिली है।
बॉयज लॉकर रूम बनाने वाला निकला नोएडा का लड़का, जानें कैसे हुआ खुलासा
हमारे नोटिस के बाद तुरंत कार्रवाई की है-स्वाति स्वाति ने कहा कि पुलिस ने ‘बाॅयज लाॅकर रूम’ मामले में हमारे नोटिस के बाद तुरंत कार्रवाई की है। जिन लडकियों ने मामले को उजागर किया है अब उनको मारने, रेप एवं एसिड अटैक की धमकी मिल रही है। पुलिस को इस मामले में तुरंत एक्शन लेना चाहिए। वहीं इंस्टाग्राम को भी जानकारी देनी चाहिए कि वो ऐसी कम्पलेंट से निपटाने के लिए क्या प्रक्रिया अपनाते हैं। क्या वो पुलिस को रिपोर्ट करते हैं या पुलिस का इंतजार करते हैं क्योंकि ये सिर्फ एक ‘बाॅयज लाॅकर रूम’ की बात नहीं है बल्कि ऑनलाइन सेक्सुअल हरेस्मेंट का बडा मुद्दा है जिस पर सही तरीके से कार्रवाई होनी चाहिए।
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है 'गर्ल लॉकर रूम' जिसमें खोली जा रही हैं लडकियों की बातों की पोलपट्टी
आयोग ने पुलिस व इंस्टाग्राम को एक बार फिर भेजा नोटिस आयोग की ओर से दिल्ली पुलिस व इंस्टाग्राम को दूसरी बार नोटिस जारी किया गया है। आयोग का कहना है कि जो जानकारी मुहैया करवाई गई है वो अपर्याप्त है। अभी तक पुलिस द्वारा इस मामले में लडकों को गिरफ्त में लेकर उनसे लंबी पूछताछ भी की है।
जबकि अभी तक दर्ज एफआईआर की काॅपी आयोग को मुहैया नहीं करवाई गई है। जबकि इंस्टाग्राम का के अनुसार उन्होंने मामले से जुडी जानकारियां पुलिस को मुहैया करवाई है, जिस पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इंस्टाग्राम ने अपने जवाब में कंपनी की पाॅलिसी का उल्लेख किया है और जांच में सहायता का आश्वासन भी दिया है। इंस्टाग्राम को दोबारा नोटिस जारी कर आयोग ने ऐसी शिकायतों पर निपटान की पूरी प्रक्रिया की जानकारी मांगी है।
ओडिशा : कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में पटरी से उतरी, 50 की मौत, 350...
अंकिता भंडारी के परिजन ने की हत्याकांड की पैरवी कर रहे विशेष लोक...
हरियाणा : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों का साइकिल...
विपक्षी नेताओं के खिलाफ राजद्रोह कानून का इस्तेमास करना चाहती है...
बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो किसान पहलवानों को जंतर-मंतर लेकर...
22 जून को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री...
राजद्रोह के मामलों में सजा बढ़ाकर सात वर्ष की जाए : विधि आयोग की...
सिसोदिया को शनिवार को अपने घर पर बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मिली
पदक विजेता बेटियां न्याय मांग रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं:...
राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया, BJP ने की...