Wednesday, Dec 06, 2023
-->
bride-arrested-for-blackmailing-men-by-making-false-marriage

झूठी शादी रचाकर पुरुषों को ब्लैकमेल करने वाली दुल्हन गिरफ्तार

  • Updated on 2/22/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मंदिर में युवकों से झूठी शादी रचाकर वीडियो और फोटो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल करने वाली दुल्हन को साहिबाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी दुल्हन पहले से ही शादीशुदा है। वह फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर लोगों को अपने प्रेमजाल में फंसाती थी और फिर उनसे मंदिर में झूठी रचाकर प्राइवेट फोटो के आधार पर उन्हें ब्लैकमेल किया करती थी। महिला से पीडि़त दो लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


एसएचओ साहिबाबाद नागेन्द्र चौबे ने बताया कि लोनी और साहिबाबाद निवासी दो व्यक्तियों ने आरोपी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी कर शादी रचाने और फिर ब्लैकमेल करने के आरोप में केस दर्ज कराए थे। जिनके आधार पर पुलिस ने ज्योति तोमर उर्फ अवनी राजपूत उर्फ पूजा उर्फ आरती निवासी लाजपत नगर साहिबाबाद को गिरफ्तार किया है। ज्योति पूर्व से ही शादीशुदा है। पैसा कमाने के लिए उसने धोखाधड़ी का धंधा शुरू कर दिया और कई लोगों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर मोटी रकम ऐंठ ली। एसएचओ का कहना है कि आरोपी महिला ने खुद को मीडियाकर्मी होने का दावा किया है। उसने यूट्यूब चैनल में काम करने की बात कही है। 


एफबी पर फ्रेंड रिक्वेस्ट से शुरू होता था ब्लैकमेलिंग का धंधा
एसएचओ नागेन्द्र चौबे ने बताया कि आरोपी महिला फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर लोगों से पहले दोस्ती करती थी और फिर चैटिंग के जरिए उन्हें अपने प्रेमजाल में फंसाती थी। जो भी व्यक्ति महिला के प्रेमजाल में फंस जाता था उससे वह मुलाकात का दौर शुरू कर शादी का प्रस्ताव देने लगती थी। जो भी व्यक्ति उसके झांसे में आ जाता था उससे वह मंदिर में जाकर झूठी शादी रचा लेती थी। शादी के बाद उस व्यक्ति के साथ अंतरंग फोटो और वीडियो बनाने के बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगती थी। इस तरह से आरोपी महिला कई लोगों को ठग चुकी है।


झूठे मुकदमें में जेल भिजवाने की देती थी धमकी
पुलिस का कहना है कि जो भी व्यक्ति आरोपी महिला का विरोध करता था उसे वह बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी। जेल जाने के डर और सामाजिक लोकलाज के चलते कई पीडि़तों ने पुलिस से भी शिकायत नहीं की। एसएचओ का कहना है कि दो पीडि़तों ने सामने आकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराए। जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.