Sunday, Mar 26, 2023
-->
broker''''s son attacked: miscreants shot 2 bullets

ब्रोकर के बेटे पर हमला : बदमाशों ने 2 गोलियां मारीं, दवा लेने निकले मां-बेटे के साथ वारदात

  • Updated on 4/30/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। कार ब्रोकर के बेटे पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने एकाएक गोलियां चला दीं। हाथ और कमर को छूकर 2 गोलियां निकल गईं। जानलेवा हमला कर बदमाश फरार हो गए। बाद में पीड़ित को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां युवक की हालत खतरे से बाहर है। 

दवा लेने निकले थे मां-बेटे
घटना के समय वह अपनी मां के साथ दवा लेने जा रहा था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों की खोजबीन आरंभ कर दी है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में यह मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक नीति खंड में अस्मित गांधी (21) सपरिवार रहता है। वह स्नातक का छात्र है। 

कार ब्रोकर हैं अस्मित के पिता
अस्मित के पिता कार की खरीद-फरोख्त का कारोबार करते हैं। अस्मित अपनी मां के साथ गुरुवार की रात घर से निकला था। घर के पास मेडिकल स्टोर से उन्हें दवाएं खरीदनी थीं। इस दरम्यान बाइक सवार 2 बदमाश आ धमके। बदमाशों ने महिला के हाथ में कंगन देखकर लूटपाट की कोशिश की। 

हाथ और कमर में लगीं गोली
भयभीत करने के इरादे से अस्मित पर 2 राउंड फायरिंग कर दी गई। हाथ और कमर को छूकर गोलियां निकल गईं। जानलेवा हमला होने से मां-बेटा घबरा गए। शोर-शराबा मचने पर बदमाश फार हो गए। तदुपरांत अस्मित को घायलावस्था में नजदीक के निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने मरीज की हालत को खतरे से बाहर बताया है। 

लूट का प्रयास से पुलिस का इंकार
वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की, मगर बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। उधर, पुलिस अधीक्षक नगर (द्वितीय) ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि इस मामले में 2 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 

फरार बदमाशों की खोजबीन
अभी तक लूट की कोशिश की बात स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। बदमाशों को जल्द दबोच लिया जाएगा। बता दें कि इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में आए दिन वारदातें हो रही हैं।

comments

.
.
.
.
.