Tuesday, Oct 03, 2023
-->
brought-gold-from-riyadh-in-a-box-of-led-lights

रियाद से एलईडी लाइट के बॉक्स में लाया था सोना छुपाकर

  • Updated on 7/29/2022

आईजीआई एयरपोर्ट पर तस्कर 466 ग्राम सोना बरामद  

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।


दिल्ली के आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात एयर कस्टम की टीम ने एक शातिर तस्कर को पकड़ा है, जो रियाद से एलईडी लाइट के बॉक्स में सोने के बार छुपाकर लाया था। पकड़े गए तस्करों के कब्जे से कस्टम ने कुल 466 ग्राम सोना बरामद की है।
कस्टम अधिकारी ने बताया कि आरोपी 26 जुलाई को फ्लाइनास एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या एक्सवाई-329 से दिल्ली पहुंचा था। टर्मिनल थ्री पर इमिग्रेशन क्लीयरेंस के बाद आरोपी ग्रीन चैनल पार करने की जुगत में था। इसी दौरान एराइवल हॉल के निकास द्वार के पास संदेह होने पर कस्टम की टीम ने उसे पकड़ लिया। जांच करने पर उसके पास एलईडी लाइट का एक बॉक्स मिला, जांच करने पर उसमें छुपाकर रखे हुए सोने के दो बार मिले, जिनका वजन कुल 466 ग्राम था। उस सोने की कीमत करीब 20.67 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.