Thursday, Jun 01, 2023
-->
bullet-was-fired-from-illegal-pistol-in-marriage-ceremony-hit-in-thigh-four-caught

 शादी समारोह में अवैध पिस्टल से चलाई थी गोली,जांघ में लगी,नाबालिग समेत चार पकड़े

  • Updated on 3/19/2023

 
नई दिल्ली। टीम डिजिटल। जहांगीरपुरी इलाके में शादी समारोह में युवक के जांघ में लगी गोली की वारदात में पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार को पकड़ा है। जिनके कब्जे से पिस्टल और दो कारतूस बरामद किये हैं। आरोपियों की पहचान शेख फिरोज उर्फ धींगराह, मो. जावेद उर्फ कल्लू और मो. फरमान के रूप में हुई है। आरोपी हथियार कहां से ओर किससे लाए थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि  बीते वीरवार छह बजे जहांगीरपुरी पुलिस को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में से शेख फिरोज नामक युवक के जांघ में गोली लगने की कॉल मिली थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पता चला कि फिरोज को उसका दोस्त जावेद उर्फ कल्लू अस्पताल लेकर आया था। जावेद ने बताया कि किसी अज्ञात ने गोली मारी है। जब उससे घटना स्थल के बारे में पूछा गया, जिस पर उसने पुलिस को झुग्गी इलाके में एक स्थान पर गुमराह किया, जहां किसी भी खून के निशान नहीं थे और जगह को पानी से धोया गया था।

शक होने पर अरुण चौहान की देखरेख में एसआई भूपेश, एसआई मदन प्रसाद और एएसआई प्रमोद को मामले की जानकारी जुटाने का जिम्मा सौंपा गया। शुरूआती जांच में पता चला कि शामिल थे, ने स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू की और पता चला कि जहांगीरपुरी के सीडी पार्क इलाके में शाम करीब साढ़े पांच बजे एक रिसेप्शन समारोह था। जिसमें जावेद को गोली लगी थी। पुलिस टीम रिसेप्शन समारोह स्थल पर पहुंची और उस रिसेप्शन समारोह में फोटोग्राफर द्वारा बनाए गए वीडियो की जांच की।

पता चला कि समारोह का आयोजन जावेद के परिवार ने उसके छोटे भाई की शादी के मौके पर किया था। वीडियो में घायल फिरोज और जावेद डीजे फ्लोर पर डांस करते नजर आ रहे हैं। जिसमें नाबालिग पिस्तौल ले जाते हुए देखा गया, जिसने पिस्तौल फरमान को दे दी। फरमान ने बाद में फिरोज को दे दी थी। जिसने गलती से एक गोली चला दी। गोली उसकी जांघ में लग गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज किया।

आरोपी जावेद की निशानदेही पर एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल सहित दो कारतूस बरामद कर लिये। छापेमारी में आरोपी फरमान और एक सीसीएल को भी पकड़ लिया। आरोपी फिरोज और आरोपी जावेद पहले डकैती और  हत्या के मामलों में शामिल थे। 2015 में मामले में जेल से बाहर आए थे।  
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.