Sunday, Sep 24, 2023
-->
bus-driver-killed-conductor

बस कंडक्टर की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी की तलाश में राजस्थान पहुंची पुलिस

  • Updated on 11/22/2017

नई दिल्ली/ब्यूरो। मोरी गेट स्थित शराब के नशे में हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि राजस्थान रोडवेज की बस के ड्राइवर ने कंडक्टर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मनोज बांगड़वा (40) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने लोहे की रोड से मृतक के सिर पर करीब 10 वार किए। जिसकी वजह से उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

 वीडियो रिकॉर्डिंग ने खोली नौकरानी की पोल, देती थी इस वारदात को अंजाम 

आशंका है कि रुपए के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। जिसमें गुस्साए आरोपी ने कंडक्टर की हत्या कर दी। पुलिस ने विनोद (35) की तलाश में एक टीम को राजस्थान के लिए रवाना कर दिया गया है। फिलहाल कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, मनोज बांगडा सपरिवार गांव झुनझुना, राजस्थान में रहता था। इसके परिवार में पत्नी इंद्रा, दो बच्चे और अन्य सदस्य हैं।

द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर हुई मुठभेड़ ने हिला डाली पूरी दिल्ली

वह राजस्थान रोडवेज की बस पर बतौर कंडक्टर तैनात था। शुक्रवार सुबह करीब 6:00 बजे बीकानेर डिपो की बस मोरी गेट स्थित पार्किंग पहुंच गई। यहां पहुंचने के बाद दोनों साथ बैठकर शराब पीने लगे। बताया जा रहा है कि दोनों नशे में धुत हो गए। जबकि उन्होंने साथ में खाना भी खाया। इस दौरान रुपयों के लेन-देन को लेकर उनके बीच कहासुनी होने लगी। नशे में आकर विनोद ने रोड निकली और एक के बाद एक 10 वार कर मनोज को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.