नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड के बाद विपक्ष के निशाने पर आई यूपी की योगी सरकार अब मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देगी। इसका ऐलान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। बता दें कि कल गोरखपुर में पुलिस की कथित पिटाई से एक करोबारी की हुई मौत को लेकर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने राज्य सरकार को घेरा था। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘गोरखपुर में एक कारोबारी को पुलिस ने इतना पीटा कि उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना से पूरे प्रदेश के आमजनों में भय व्याप्त है।' उन्होंने कहा था, 'इस सरकार में जंगलराज का ये आलम है कि पुलिस अपराधियों पर नर्म रहती है और आमजनों से बर्बर व्यवहार करती है।'
पंजाब कांग्रेस में घमासान : सीएम चन्नी से मिले नाराज सिद्धू
वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था,‘‘गोरखपुर में पुलिस की बर्बरता ने एक युवा व्यापारी की जान ले ली। ये बहुत ही दुखद और ङ्क्षनदनीय है। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने एनकाउंटर की जिस हिंसक संस्कृति को जन्म दिया है, ये उसी का दुष्परिणाम है। संलिप्त लोगों पर हत्या का मुक़दमा चले और उत्तर प्रदेश को ङ्क्षहसा में धकेलनेवाले इस्तीफ़ा दें।‘‘
कारोबारी गुप्ता की कथित हत्या को लेकर SP, BSP, Congress, AAP ने योगी सरकार को घेरा
बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी योगी सरकार को नहीं छोड़ा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर की पुलिस द्वारा होटल में रात्रि को छापा मार कर तीन व्यापारियों के साथ बर्बर व्यवहार व उसमें से एक की मौत अति-दु:खद व शर्मनाक घटना, जो राज्य में भाजपा सरकार के कानून-व्यवस्था के दावों की पोल खोलती है। वास्तव में ऐसी घटनाओं से पूरा प्रदेश पीड़ित है।‘‘ उन्होंने कहा, ‘‘ राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को हर स्तर पर समुचित न्याय देने के साथ-साथ ऐसी अन्य जघन्य घटनाओं को अति-गंभीरता से लेकर इनकी पुनरावृति को रोकना सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी उपाय करने की बीएसपी की मांग।’’
पीरामल ग्रुप ने कर्ज में डूबी DHFL का अधिग्रहण किया पूरा, चुकाए 34,250 करोड़ रुपये
आम आदमी पार्टी के सांसद व यूपी में पार्टी प्रभारी संजय सिंह अपने ट्वीट में लिखा, 'आदित्यनाथ जी कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पत्नी बिलख बिलख कर रो रही है आपकी दुर्दान्त पुलिस ने मनीष की हत्या कर दी आपको इनकी चीख़ सुनाई दे रही है या आप सब बहरे हो गये हैं। कौन देगा इस बेबस पत्नी को न्याय? फ़िलहाल सब लोग जाति-धर्म में उलझे रहिये हर दिन किसी ना किसी का न.आयेगा'
राहुल गांधी बोले- भारतीय लोगों के आपसी संबंधों को तोड़ रहे हैं पीएम मोदी
अपने दूसरे ट्वीट में वीडियो शेयर करते हुए सिंह लिखते हैं, 'ये आदित्यनाथ सरकार के अधिकारी हैं। कह रहे हैं “FIR न लिखवाओ वरना सालों साल केस चलेगा” SP महोदय खुद मान रहे हैं “पुलिसवालों का पहले से कोई झगड़ा तो था नही” मतलब साफ़ है की एक निर्दोष व्यक्ति की बिना किसी जुर्म के हत्या कर दी गई। तो FIR क्यों नही? न्याय कैसे मिलेगा?'
सरस्वती शिशु मंदिरों को लेकर अपनी विवादित टिप्पणी पर दिग्विजय सिंह ने दी सफाई
बता दें कि सोमवार रात रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में एक होटल में कानपुर निवासी 36 वर्षीय रियल एस्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता अपने दो दोस्तों प्रदीप और हरी चौहान के साथ ठहरे थे। देर रात पुलिस होटल में निरीक्षण के लिए पहुंची थी। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि तीन लोग गोरखपुर के सिकरीगंज स्थित महादेवा बाजार के निवासी चंदन सैनी के पहचान पत्र के आधार पर एक कमरे में ठहरे हुए हैं।
कांग्रेस में अब सिब्बल को लेकर मचा घमासान, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, अलका ने उठाए सवाल
संदेह होने पर पूछताछ के दौरान कथित रूप से पुलिस द्वारा पिटाई के बाद घायल मनीष की संदिग्ध हालात में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी वजह से उनके पति की मृत्यु हुई है। हालांकि, पुलिस ने इस आरोप से इनकार करते हुए कहा कि मनीष नशे की हालत में था और पूछताछ के दौरान जमीन पर गिरने से उसके सिर में चोट आ गई थी जिससे उसकी मृत्यु हुई। मीनाक्षी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
Bholaa vs Dasara: अजय की 'भोला' पर भारी पड़ी Nani की Dasara, जानिए...
देश भर में मनाई गई रामनवमी, मप्र में 11 लोगों की मौत, बंगाल व...
जर्मनी ने राहुल की लोकसभा से अयोग्यता पर ‘संज्ञान लिया', भाजपा और...
पूर्व लोकसेवकों ने खुले पत्र में न्यायपालिका पर कानून मंत्री रीजीजू...
क्रेडाई का रिजर्व बैंक से अनुरोध, रेपो दर में और वृद्धि न की जाए
अडाणी समूह ने तीन-चार साल में 23 अरब डॉलर का कर्ज चुकाने की...
एलजी सक्सेना ने किसानों को मुफ्त बिजली बंद करने का प्रस्ताव तैयार...
ललित मोदी पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- अब पीएम मोदी के बचाव में सामने...
मालेगांव विस्फोट: लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित को आरोपमुक्त करने संबंधी...
AAP ने देश भर में शुरू किया ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर अभियान