Saturday, Mar 25, 2023
-->
businessman-s-wife-was-targeted-by-fake-police

कारोबारी की पत्नी को नकली पुलिस ने निशाना बनाया, 3 लाख के जेवर ठग पीतल की चूड़ियां थमाई

  • Updated on 11/20/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। कारोबारी की पत्नी को लूट एवं हत्या का भय दिखाकर 3 लाख रुपए मूल्य के आभूषण ठग लिए गए। शातिर जालसाजों ने पुलिसवाला बनकर दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया। स्वर्ण की बजाए पीतल की चूड़ियां थमाकर बदमाश रफूचकर हो गए। घर आकर कागज की पुड़िया खोलने पर पीड़िता के होश उड़ गए। 

तदुपरांत पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में यह मामला सामने आया है। 3 बदमाशों ने खुद को पुलिसवाला बताकर सीधी-साधी महिला को चपत लगा दी। 

अशोक नगर में महेंद्र कुमार गर्ग सपरिवार रहते हैं। वह अनाज मंडी गोविंदपुरम में कारोबार करते हैं। महेंद्र की पत्नी कमलेश गर्ग को बदमाशों ने निशाना बनाया। 18 नवंबर को वह सहेली अनीता वर्मा के साथ होली चाइल्ड चौराहे पर सामान खरीदने गई थीं। इस बीच 3 फर्जी पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोककर लूट एवं हत्या की झूठी कहानी सुनाई। 

उन्हें बताया गया कि कुछ देर पहले होली चाइल्ड चौराहे पर लूट के बाद महिला की हत्या कर दी गई है। सोने की कमलेश को डराने के मकसद से कहा गया कि सोने की चूड़ियां पहनकर घूमने की वजह से वह बदमाशों का अगला शिकार हो सकती हैं। उन्हें चूड़ियां संभाल कर रख लेने की सलाह दी गई। 

डर एवं घबराहट में महिला ने चूड़ियां उतार दीं। मौका पाकर बदमाशों ने कागज की पुडिय़ा में रखने की बात कहकर उनसे चूड़ियां ले लीं। उन्हें पुड़िया देकर घर लौटा दिया गया। घर आकर पुड़िया खोलने पर पीड़िता के होश उड़ गए। पुड़िया में सोने की नहीं बल्कि पीतल की 2 चूड़ियां निकलीं। 

माजरा समझ में आने पर कारोबारी महेंद्र गर्ग ने पुलिस से शिकायत की। उधर, एसएचओ नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर आरोपियों को ट्रेस किया जाएगा।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.