Thursday, Sep 28, 2023
-->
cab driver did obscene act with girl

कैब चालक ने युवती से की अश्लील हरकत

  • Updated on 5/26/2023

नई दिल्ली,(जुनेद अख्तर):दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में थाना नॉलेज पार्क में एक युवती ने कैब चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में युवती ने बताया कि कैब चालक ने उसके साथ अश्लील हरकत की और उसके शरीर के नाजुक अंगों को छुआ। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सेक्टर-151 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक युवती ने वीरवार को सेक्टर-16ए के फिल्म सिटी स्थित अपने ऑफिस में जाने के लिए कैब ली। पीडि़ता का आरोप है कि कैब में उसके और कैब ड्राइवर के अलावा कोई नहीं था। लडक़ी का आरोप है कि कैब चालक ने उसके साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। उसके शरीर के नाजुक अंगों को कई जगह से छुआ। उसने कहा कि वह अकेली थी, इसलिए कुछ विरोध नहीं किया। जब सेक्टर-16ए फिल्म सिटी के ऑफिस पर पहुंची तो कैब के पैसे देने चाहा तो कैब चालक ने उसके साथ गंदी हरकत की। जब उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड को बुलाने की धमकी दी तो कैब चालक उन्हें कैब मे लेकर वहां से भाग निकला। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.