नई दिल्ली/टीम डिजीटल। हमलावरों के खिलाफ आवाज उठाने पर कैफे संचालक की पिटाई कर दी गई। घर के बाहर हुड़दंग मचाकर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके बाद इंस्टाग्राम पर पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी दी गई। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फरार हमलावरों की तलाश चल रही है। आरोपियों ने एक माह पहले कैफे संचालक के छोटे भाई से भी मारपीट की थी। विजय नगर थानांतर्गत प्रताप विहार सेक्टर-11 निवासी सन्नी गुप्ता पेशे से कैफे संचालक हैं। बुधवार की रात सन्नी प्रताप विहार में घूम रहे थे। इस बीच युवक अल्फाज निवासी मिर्जापुर कुछ साथियों संग वहां आ पहुंचा।
आरोप है कि अल्फाज ने गाली-गलौच कर मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबा मचने पर मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। भीड़ ने आरोपी अल्फाज को दबोच कर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन की। देर रात 2 बजे कुछ युवकों ने सन्नी के घर के बाहर हंगामा कर कार क्षतिग्रस्त कर दी।
हुड़दंग मचाकर सभी आरोपी फरार हो गए। इसके अलावा पीड़ित को इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी के जरिए सपरिवार हत्या करने की धमकी दी गई है। एसएचओ अनिता चौहान ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है। फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
उधर, आरोपियों ने एक माह पहले सन्नी के छोटे भाई शुभम से भी मारपीट की थी। 10वीं कक्षा का छात्र शुभम गत 9 अक्तूबर को किसी काम से गोल्डन पब्लिक स्कूल के निकट गया था। जहां उसके साथ मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पीड़ित पक्ष ने इस मामले में भी एफआईआर दर्ज कराई थी।
कैफे संचालक का कहना है कि पिछले मामले को लेकर आरोपी रंजिश रखते हैं। पूर्व की घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की थी।
भारतीय पहलवानों के साथ हुआ बर्ताव बहुत परेशान करने वाला:...
भाजपा सांसद बृजभूषण बोले- अगर मेरे ऊपर लगा एक भी आरोप साबित हुआ तो...
प्रदर्शनकारी पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने के बाद उचित...
अडाणी ग्रुप 3 कंपनियों के शेयर बेचकर जुटाएगा 3.5 अरब डॉलर
मोदी सरकार के नौ साल में मुसीबतों से घिरे लोग : शिवसेना (उद्धव)
प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में सड़कों पर उतरीं ममता बनर्जी
भाजपा ने बलात्कारियों को बचाने के लिए धर्म के दुरुपयोग की कला में...
DU कुलपति की नियुक्ति को चुनौती देने वाली जनहित याचिका कोर्ट ने की...
कोल इंडिया में तीन प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी मोदी सरकार
कोर्ट ने व्हाट्सऐप के जरिए समन भेजने के लिए दिल्ली पुलिस को लिया आड़े...