Saturday, Dec 09, 2023
-->
Called the wife and said that your husband has been killed, take away his dead body.

पत्नी को फोन करके कहा तुम्हारे पति को मार दिया है उसकी डेड बॉडी ले जाओ

  • Updated on 11/20/2023
  • Author : National Desk

- भाईदूज मनाने मायके गई थी पत्नी, लौटी तो घर नहीं मिला पति
फरीदाबाद, (हरेंद्र नागर)

गांव दौलताबाद सेक्टर-16 के रहने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिवार वालों ने संदीप नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। इस संबंध में पुलिस को शिकायत भी दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक युवक का नाम विजय और उम्र करीब 35 साल थी। 

 

उसके भाई संजय कुमार ने बताया कि विजय की पत्नी भाईदूज मनाने के लिए अपने मायके गई हुई थी। रविवार शाम करीब आठ बजे विजय घर से दूध लेने के लिए निकला था। इसके थोड़ी देर बाद ही उसकी पत्नी रीनू अपने मायके से लौट आई। उसे विजय घर पर नहीं मिला तो उसने अपनी सांस प्रेमवती से उसके बारे में पूछा। उसने बताया कि वह दूध लेने गया हुआ है। जब वह काफी देर तक नहीं लौटा तो रीनू ने उसे फोन मिलाया। उसने थोड़ी देर में घर लौटने की बात कही। 

 

थोड़ी देर बाद विजय के मोबाइल से संदीप नाम के युवक की कॉल रीनू के पास आई। उसने कहा कि हमने तुम्हारे पति को मार दिया है। वह ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के पास पड़ा है, उसे उठाकर ले जाओ। इससे परिवार के लोग बेहद घबरा गए। वे तुरंत ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के पास पहुंचे। वहां विजय मोटरसाइकिल पर बेसुध लेटा हुआ मिला। उसे परिवार वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया, मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

 

उसके भाई संजय कुमार ने बताया कि विजय के गले और हाथ पर चोट के निशान है, इस कारण उन्हें अंदेशा है कि किसी ने विजय की हत्या की है। उन्होंने मामले की गहतना से जांच की मांग की है। विजय के तीन बच्चे हैं। इनमें दो बेटे और एक बेटी है। सभी बच्चे अभी छाेटे हैं।

 

comments

.
.
.
.
.