नई दिल्ली। टीम डिजिटल। कैंसर रोगी महिला का पति कोविड की दूसरी लहर में संक्रमित होने के बाद आचार्य भिक्षु अस्पताल में दाखिल हुआ और उसे कैट्स एंबुलेंस से एलएनजेपी में रेफर किया गया लेकिन उसका एलएनजेपी में कोई रिकाॅर्ड नहीं मिला। जिससे परेशान बीवी ने दिल्ली महिला आयोग का दरवाजा मदद के लिए खटखटाया, अब इस पूरे मामले पर आयोग द्वारा जांच की जा रही है। जाने कैसे बना विनय नगर बदलकर सरोजिनी नगर
एलएनजेपी ने कहा नहीं है मरीज का कोई रिकाॅर्ड उपलब्ध आयोग ने बताया कि 6 महीने से लापता पति को लेकर महिला ने अपनी शिकायत में दिल्ली पुलिस एवं अस्पताल अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसके पति के लापता होने के लगभग 15 दिनों के बाद, उसे दिल्ली पुलिस ने सूचित किया कि उसका पति को 13 अप्रैल को एक पीसीआर वैन द्वारा पंजाबी बाग में बेहोशी की हालत में पाया गया था, जो उन्हें आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल ले गई और वहां उसकी कोविड जांच करवाई गई। पाॅजिटिव पाए जाने के बाद उसे कैट्स एंबुलेंस से एलएनजेपी रेफर किया गया। लेकिन जब महिला अपने पति से मिलने पहुंची तो एलएनजेपी में उसे अपने पति की कोई जानकारी नहीं मिली। आयोग की प्रारंभिक जांच के दौरान भी इसकी पुष्टि हुई है कि उसे आचार्य भिक्षु से कैट्स एबंुलेंस द्वारा एलएनजेपी लाया गया लेकिन कैट्स एबुंलेंस ने आयोग से कहा कि उसे एडमिट किया गया या नहीं इसकी उसे जानकारी नहीं है। आयोग ने जब एलएनजेपी से इस बाबत जानकारी मांगी तो उन्होंने भी अपने रिकाॅर्ड में उस व्यक्ति के नाम के मरीज के एडमिट किए जाने की बात को नकारा है। अब ट्रेड फेयर से खरीद सकेंगे अफगानी अंजीर आयोग ने सभी विभागों को नोटिस जारी किया आयोग ने इस मामले की विशेष जांच शुरू कर संबंधित विभागों को नोटिस जारी किया है। जिसमें सभी विभागों को उस व्यक्ति का पता लगाने के लिए कहा गया है, वहीं दोनों अस्पतालों, कैट्स एंबुलेंस व पुलिस से इस मामले पर विस्तृत जवाब मांगा गया है। आयोग ने कैट्स से पूछा कि मरीज को अस्पताल के बाहर किसके आदेश पर छोडा गया। चलती ट्रेन से आयोग ने लड़की को किया रेस्क्यू
कैंसर पीडिता भटक रही है दर-दर: स्वाति मालीवाल आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा कि मैं महिला से मिली तो मुझे दुख हुआ कि कैंसर मरीज होने के बावजूद वो अपने पति को दर-दर भटक कर खोज रही है। हमने मामले की विशेष जांच शुरू कर दी है। इस मामले में जवाबदेही तय करने की जरूरत है क्योंकि महिला को अपने पति के बारे में जानने का अधिकार है।
अडाणी मुद्दे पर ‘जवाब नहीं देने' के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर विपक्षी...
अडानी का नाम लिए बगैर PM मोदी ने कविताओं के जरिए राहुल और विपक्ष पर...
क्या ‘अच्छे दिन' आ गए और फिर ‘अमृतकाल' शुरू हो गया : तृणमूल...
अडाणी को हवाई अड्डे देने के खिलाफ नीति आयोग की अनुशंसाओं को नजरअंदाज...
पीएम मोदी के भाषण के बाद अधीर रंजन चौधरी बोले- राहुल गांधी का तीर सही...
मोरबी पुल हादसा : ओरेवा ग्रुप के MD जयसुख पटेल को न्यायिक हिरासत में...
चुनाव आयोग के फैसले से पहले विधायकों की अयोग्यता पर कोर्ट का फैसला आए...
राहुल गांधी बोले - पीएम मोदी के भाषण में सच्चाई नहीं, अगर अडाणी मित्र...
फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने अडाणी समूह के साथ हाइड्रोजन साझेदारी रोकी
MCD महापौर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उपराज्यपाल सक्सेना से मांगा...