Saturday, Sep 30, 2023
-->
case filed against cmd and others of supertech builder

सुपरटेक बिल्डर के सीएमडी व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  • Updated on 7/23/2022

नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा सोसाइटी में रहने वाले वाली एक महिला सोसाइटी की लिफ्ट में फंस गई। इससे उन्हें गंभीर चोट आई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में महिला के बेटे ने थाना सेक्टर-126 में सुपरटेक बिल्डर के सीएमडी व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

पुलिस के मुताबिक पीयूष कालरा परिवार के साथ सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा सोसाइटी में रहते हैं। पीयूष का कहना है कि उनकी मां 19 जुलाई को सोसाइटी की लिफ्ट से नीचे आ रही थी। इसी बीच लिफ्ट तेज झटके से अचानक नीचे गिर गई। उनकी मां लिफ्ट में ही फंस गई। लिफ्ट में झटका लगने के बाद पीयूष की मां को कई जगह चोट आई। उनके हाथ में भी फैक्चर हो गया। उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की मेडिकल जांच कराने के बाद उनके बेटे ने पुलिस को शिकायत दी। अब पुलिस ने शिकायत के आधार पर सुपरटेक बिल्डर के सीएमडी आरके अरोड़ा, मोहित अरोड़ा सहित अन्य खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.