Thursday, Mar 30, 2023
-->
cash demand and restrictions made daughter-in-law a rebel

कैश की डिमांड और पाबंदियों ने बहू को बागी बनाया, अरमानों पर पानी फिरने पर दर्ज कराई एफआईआर

  • Updated on 8/28/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। ससुराल में जरूरत से ज्यादा पाबंदियां और पति का व्यापार बढ़ाने के लिए रकम की निरंतर डिमांड ने नवविवाहिता के बेहतर जिंदगी जीने के अरमानों पर पानी फेर दिया। घर के बाहर जाने अथवा खिड़की से बाहर झांकने तक पर रोक लगा दी गई। मायके में मोबाइल फोन रखने की इजाजत नहीं थी। 

माता-पिता से यदा-कदा फोन पर बातें करते समय स्पीकर ऑन करना पड़ता। पहली पत्नी को तलाक देकर दूसरी शादी करने के बावजूद पति में कोई बदलाव नहीं आया। ऐसे में तंग आकर पीड़िता को पुलिस से शिकायत करनी पड़ी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष के 5 सदस्यों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की है। 

गाजियाबाद के सिहानी गेट थानाक्षेत्र में यह मामला प्रकाश में आया है। महिला थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक स्वाति राजपूत पुत्री वीरेंद्र कुमार निवासी रामनगर का विवाह विगत 15 मार्च 2021 को रोहित राजपूत संग कराया गया था। विवाह में 7 लाख रुपए खर्च किए गए थे। रोहित की यह दूसरी शादी थी। 

पहली पत्नी को उसने 6-7 माह के भीतर तलाक दे दिया था। आरोप है कि ससुराल में विवाहिता स्वाति पर जरूरत से ज्यादा पाबंदियां लगा दी गई थीं। विरोध करने पर गाली-गलौच एवं मारपीट की जाती थी। रोहित का व्यापार आगे बढ़ाने को मायके से 3 लाख रुपए लाने का दबाव डाला गया। 

प्रताड़ना से परेशान होकर बहू को शादी के 8-10 दिन बाद मायके लौटना पड़ा। तदुपरांत ससुरालियों द्वारा भविष्य में खराब व्यवहार न किए जाने का आश्वासन देने पर वह पुन: पति के साथ चली गई, मगर पुराना सिलसिला फिर शुरू हो गया। 

ससुराल से गत 11 जुलाई को पीड़िता को जबरन निकाल दिया गया। इस प्रकरण में स्वाति ने पति रोहित राजपूत के अलावा सास-ससुर व ननद सहित 5 आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.