Thursday, Jun 01, 2023
-->
cattle smuggler arrested in police encounter

पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर गिरफ्तार, पांव में गोली लगने से घायल, प्रतिबंधित पशुओं के कटान में लिप्त

  • Updated on 3/20/2023

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। पुलिस मुठभेड़ में सोमवार को शातिर पशु तस्कर दानिश कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रतिबंधित पशुओं के कटान में संलिप्त होने के बाद से वह फरार चल रहा था। मुठभेड़ के दौरान पांव में गोली लगने से वह घायल हो गया। आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की गई है। उसके खिलाफ गाजियाबाद और हापुड़ में 11 मामले दर्ज हैं।

एसीपी मसूरी निमिष पाटिल ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि 2 पशु तस्कर बाइक से आने वाले हैं। सूचना के बाद पुलिस ने कल्लूगढ़ी टंकी के पास चेकिंग शुरू की। इस बीच बाइक सवार 2 युवकों को रूकने का इशारा किया गया। आरोप है कि युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पांव में गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया।

जबकि दूसरा मौके से भाग निकला। उन्होंने बताया कि पकड़े गए घायल आरोपी से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसकी पहचान दानिश कुरैशी निवासी डासना के रूप में हुई। फरार साथी बिलाल निवासी डासना के साथ मिलकर वह पशु तस्करी में लिप्त रहा है। एसीपी पाटिल ने बताया कि गिरफ्तार दानिश के खिलाफ गाजियाबाद में 8 तथा हापुड़ में 3 मामले पशु कटान, चोरी व शस्त्र अधिनियम इत्यादि के दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि कुछ तस्करों ने गत 25 फरवरी को सिकरोड़ा गांव मसूरी में प्रतिबंधित पशुओं का कटान किया था। बाद में गोरक्षा दल के जिला प्रभारी सुमित शर्मा की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने गत 2 मार्च को मुजम्मिल निवासी मोहल्ला नूरगंज कस्बा मुरादनगर तथा साजिद निवासी किला वाली मस्जिद डासना को दबोच लिया था। उस दौरान अनस उर्फ पोपा, दानिश कुरैशी, बिलाल निवासी डासना तथा मोहम्मद फरियाद निवासी रसूलपुर सिकरोड़ा फरार हो गए थे।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.