Sunday, May 28, 2023
-->
caught-two-notorious-thieves-and-robbers

दो कुख्यात चोर व लुटेरों को दबोचा

  • Updated on 7/13/2022

दो कुख्यात चोर व लुटेरों को दबोचा
2 दुपहिया बरामद, डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामलों का खुलासा

 

नई दिल्ली, 13 जुलाई ( नवोदय टाईम्स ): द्वारका जिले के पीओ और जेल बेल रिलीज सेल की पुलिस टीम ने चोरी और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले  2 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपिायों में एमडी कैश उर्फ पावा उर्फ एमडी,कैफ और रवि कुमार है।
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, आरोपियों से चोरी की 2 बाइक-स्कूटी बरामद हुई है। आरोपी एमडी उर्फ कैश पर चोरी-स्नैचिंग और आम्र्स एक्ट के 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनकी गिरफ़्तारी से पुलिस ने चोरी के 19 मामलों का खुलासा किया है।

जेल से बेल पर निकले बदमाशों पर नजरें बनाये रखने के लिए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर रघुवीर के नेतृत्व में एएसआई देवेंद्र सिंह और कॉन्स्टेबल विनीत की टीम का गठन किया गया था।  पुलिस टीम सूत्रों को एक बदमाश के बारे में जानकारी मिली, जो 6 मई को ही जेल से बेल पर निकला था। सूचना मिलने पर आरोपी चोरी की बाइक से किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से इलाके में घूम रहा है।

पुलिस ने द्वारका कोर्ट के पास ट्रैप लगा कर बाइक सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा दिया। जिस पर बाइक सवार दोनो बदमाश भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन अलर्ट पुलिस टीम ने पीछा कर दोनो को सिंगला स्वीट के पास दबोच लिया। जांच में बाइक के द्वारका साउथ इलाके से चोरी का पता चला। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनो को हिरासत में लेकर बाइक को जब्त कर लिया। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.