Sunday, Sep 24, 2023
-->
CBI arrests former WAPCOS chairman and his son

सीबीआई ने वाप्कोस के पूर्व अध्यक्ष और उनके बेटे को किया गिरफ्तार

  • Updated on 5/3/2023

 

आय से अधिक संपत्ति मामला:
सीबीआई ने वाप्कोस के पूर्व अध्यक्ष और उनके बेटे को किया गिरफ्तार
 38 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त

 

नई दिल्ली, पंकज वशिष्ठ:  सीबीआई ने वाप्कोस के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजेंद्र कुमार गुप्ता और उनके बेटे गौरव को आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार करने के साथ ही उनके परिसरों से 38 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त की है।

वाप्कोस को पहले वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह एक सरकार के स्वामित्व वाला केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है और इसका प्रशासनिक नियंत्रण जल शक्ति मंत्रालय के पास है। सीबीआई ने गुप्ता उनकी पत्नी रीमा सिंघल,बेटे गौरव सिंघल तथा बहू कोमल सिंघल के खिलाफ  गुप्ता के एक अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2019 के बीच पद पर रहते हुए अवैध धन बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया था और इसके बाद मंगलवार को छापे मारे।

प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई की टीमें दिल्ली गुरुग्राम, चंडीगढ़, सोनीपत और गाजियाबाद में 19 स्थानों पर छापे मारे और इन्हीं छापे के दौरान अधिकारियों को भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि मंगलवार को छापों के दौरान सीबीआई को 20 करोड़ रूपये की नकदी मिली, जो बुधवार को बढक़र 38 करोड़ रूपये से अधिक हो गई।

प्रवक्ता ने बताया कि नकदी के अलावा, आभूषण,बहुमूल्य सामान और संपत्ति के कागजात भी मिले हैं। अधिकारी के मुताबिक पूर्व नौकरशाह तथा उनके परिवार ने कथित तौर पर एक निजी कंसल्टेंसी का कारोबार शुरू किया था। आरोप था कि प्रतिवादी ने सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद दिल्ली स्थित एक निजी कंपनी के नाम से एक परामर्श व्यवसाय शुरू किया था। सीबीआई के बयान में कहा गया है कि आरोपियों की कथित अचल संपत्तियों में फ्लैट, वाणिज्यिक संपत्तियां और दिल्ली, गुरुग्राम, पंचकूला सोनीपत और चंडीगढ़ में एक फार्म हाउस शामिल हैं।

comments

.
.
.
.
.