Sunday, Apr 02, 2023
-->
cbi investigation supreme court ball in bombay high court on disha salian death case rkdsnt

CBI जांच : दिशा सालियान मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गेंद बॉम्बे हाई कोर्ट में डाली

  • Updated on 10/26/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian)  की मौत के मामले की सीबीआई जांच का अनुरोध करने वाले याचिकाकर्ता से सोमवार को कहा कि वह बंबई उच्च न्यायालय जाएं। दिशा सालियान की आठ जून को पश्चिम मुंबई के मलाड में एक रिहायशी इमारत की 14वीं मंजिल से गिर जाने की वजह से मृत्यु हो गयी थी। 

पराली मामला: सुप्रीम कोर्ट में लोकुर कमेटी की नियुक्ति पर सस्पेंस बरकरार

इसके छह दिन बाद 14 जून को 34 वर्षीय अभिनेता सुशांत राजपूत भी अपने अपार्टमेन्ट की छत से लटके मिले थे। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूॢत ए एस बोपन्ना और न्यायमूॢत वी रामासुब्रमणियन की पीठ ने याचिकाकर्ता अधिवक्ता पुनीत ढांडा के वकील विनीत ढांडा से कहा, ‘‘आप बंबई उच्च न्यायालय क्यों नहीं जाते? उन्हें मामले की जानकारी है और वे सुविचारित निर्णय लेंगे। इसके बाद अगर कोई दिक्कत हो तो आप यहां आ जायें।’’ 

'महंगाई डायन' को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर बोला हमला

याचिकाकर्ता का कहना था कि दिशा सालियान और राजपूत की मौत की घटनायें परस्पर जुड़ी हैं क्योंकि दोनों की ही संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुयी है। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि शीर्ष अदालत इस तरह के मामले में पहले सीबीआई जांच का आदेश दे चुकी है। इस पर पीठ ने कहा, ‘‘आपका मामला हो भी सकता है और नहीं। लेकिन आप उच्च न्यायालय क्यों नहीं जा रहे। बंबई उच्च न्यायालय के साथ क्या समस्या है। वे सारे अधिकारियों को जानते हैं और उनके पास साक्ष्य भी हैं। इसके बाद अगर कोई समस्या हो तो आप यहां आयें।’’  

उद्धव का BJP से सवाल- बिहार के लिए टीका मुफ्त, बाकी राज्यों के लोग क्या बांग्लादेश से आए हैं?

पीठ ने इसके साथ ही याचिकाकर्ता को अपनी याचिका वापस लेकर उच्च न्यायालय जाने की अनुमति प्रदान कर दी। याचिका के अनुसार, ‘‘दिशा सालियान और सुशांत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु होने की वजह से इन घटनाओं को लेकर तरह तरह की साजिश की बातें की जा रही हैं।’’  

बीमा विज्ञापन नियमनों में बदलाव का IRDA ने किया प्रस्ताव

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.