Friday, Sep 29, 2023
-->
cbi recreates scene jharkhand judge death in dhanbad once again rkdsnt

जज की मौत के मामले की जांच में जुटी CBI ने सीन को किया रीक्रिएट

  • Updated on 8/8/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। धनबाद में 28 जुलाई को एक ऑटो की टक्कर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच करने यहां पहुंचे केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के 20 सदस्यीय दल ने जेल में बंद ऑटो चालक समेत दो आरोपियों को साथ लेकर रविवार तड़के एक बार फिर दुर्घटनास्थल पर न्यायाधीश की मौत के दृश्य को पुनर्निर्मित (रीक्रिएट) करने का प्रयास किया। 

CIC का निर्देश - फर्मवेयर ऑडिट में खामियां दिखाने वाली EVMs, VVPATs की संख्या बताई जाए

सीबीआई की जांच टीम की मदद कर रहे एक स्थानीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपनी जांच के चौथे दिन सीबीआई के दिल्ली से आये 20 सदस्यीय जांच दल ने रविवार तड़के ठीक पांच बजे रणधीर वर्मा चौक पर एक बार फिर न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत के दृश्य को पुनर्निर्मित करने का प्रयास किया, जहां 28 जुलाई को तड़के पांच बजे ही ऑटो की टक्कर से उनकी मौत हो गयी थी। 

गोगोई बोले- भाजपा को हटाने के लिए ममता के नेतृत्व में गठबंधन बनाने का हो रहा प्रयास

इससे पूर्व, सीबीआई के जांच दल ने शनिवार दोपहर को न्यायाधीश की मौत के दृश्य को पुनर्निर्मित करने का प्रयास किया था। स्थानीय अदालत ने आरोपियों ऑटो चालक लखन वर्मा एवं उसके सहयोगी राहुल वर्मा की पांच दिनों की हिरासत सीबीआई को सौंपी है। सीबीआई दल उन्हें लेकर घटना में शामिल ऑटो के साथ धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पहुंचा थां सीबीआई के अधिकारी रविवार को दोनों आरोपियों के साथ तड़के पांच बजे ही घटनास्थल पर पहुंच गये। सीबीआई के अधिकारी दुर्घटना में शामिल ऑटो को धनबाद सदर पुलिस थाने से एक मिनी ट्रक पर लाद कर घटनास्थल पहुंचे। 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने किया साफ- सभी वयस्कों को टीका लगाने में एक और साल लगेगा

घटनास्थल पर सीबीआई अधिकारियों ने ऑटो की टक्कर लगने से न्यायाधीश आनंद के गिरने के स्थान पर एक व्यक्ति को खड़ा किया और फिर आरोपी ऑटो चालक एवं उसके सहयोगी को 28 जुलाई की ही तरह ऑटो चलाकर उस व्यक्ति को टक्कर मारने का दृश्य पुनर्निर्मित करने को कहा और इसका वीडियो रिकॉर्ड किया। सीबीआई ने राष्ट्रीय राजमार्ग 32 को इस दौरान सील कर दिया। 

विपक्ष ने राज्यसभा में पेगासस एवं किसान मुद्दों पर अपने सदस्यों के बयानों का जारी किया वीडियो

इससे पूर्व शनिवार को घटना के सीन के पुनर्निर्मित के दौरान सीबीआई के अधिकारियों के साथ केन्द्रीय अपराध अनुसंधान प्रयोगशाला की टीम के लोग भी उपस्थित थे, जिन्होंने ऑटो चालक से उतनी ही गति से वाहन चलवाया, जिस गति से 28 जुलाई को वह ऑटो चला रहा था। विशेषज्ञ दिल्ली से अपने साथ स्पीड स्कैनर मशीन भी लाए थे, ताकि सीसीटीवी का वीडियो देखकर दुर्घटना के समय ऑटो की सटीक गति का पता लगाया जा सके। 

अखिलेश यादव ने यूपी की जनता से पूछा- क्या आपको लगता है कि वे योगी हैं?

शनिवार को सीबीआई के जांच दल ने मौके से खून से सनी मिट्टी भी एकत्र की थी, ताकि मामले की पुष्ट तरह से जांच की जा सके। सीबीआई के अपर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में आये जांच दल ने चार अगस्त को मामले की जांच स्थानीय पुलिस और राज्य पुलिस के विशेष जांच दल से अपने हाथ में ले ली थी और फिर अपनी प्राथमिकी दर्ज की थी। इससे पूर्व न्यायाधीश उत्तम आनंद की संदिग्ध हत्या की जांच करने पहुंची टीम ने शुक्रवार को अबतक मामले की जांच कर रहे राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल के सदस्यों एवं मामले से जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की थी। 

 

 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.