शिकायत के बाद साइबर थाना पुलिस ने राजस्थान से दो लोगों को किया गिरफ्तार नई दिल्ली, 26 मई (नवोदय टाइम्स): दक्षिणी दिल्ली जिले की साइबर थाना पुलिस ने टीम ने भारतीय सेना का अधिकारी बताकर एक शख्स से ऑनलाइन ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। दोनों को पुलिस ने राजस्थान में छापेमारी कर पकड़ा। दोनों ने एक शख्स को पेमेंट लिंक भेजकर उसके बैंक खाते से 5.20 लाख रुपए उड़ा लिए। आरोपियों की पहचान मोहनपुर, राजस्थान निवासी शिवकेश बैरवा (27) और दौसा, राजस्थान निवासी रामकेश प्रजापति (29) के तौर पर की गई है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित से किराए पर कमरा लेने के बहाने संपर्क साधा गया था। एडिशनल डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि गत 25 मार्च पीड़ित शख्स ने जिले की साइबर थाना में शिकायत दी थी। अपनी शिकायत में बताया था कि उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को भारतीय सेना का अधिकारी बताते हुए कहा था कि उसका तबादला हो गया है। वह किराए पर कमरा चाहता है। उसके बाद उसने एडवांस में रुपये भेजने के लिए पीड़ित के मोबाइल पर एक लिंक भेजा और उन्हें उस पर क्लिक करने को कहा।
क्लिक करने के साथ ही 5.20 लाख रुपए खाते से निकल गए। पुलिस ने मामला दर्ज जब छानबीन शुरू की तो पता चला कि कई बैंक खातों में यह रुपए भेजे गए हैं। इनमें से एक बैंक खाता आरोपी शिवकेश का होने का पता चला, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से दबोचा। उससे की गई पूछताछ के आधार पर दूसरे आरोपी रामकेश को पुलिस ने दबोचा। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दो मोबाइल फोन जब्त किए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस गिरोह का सरगना खालिद है, जिसको आरोपियों ने अपने बैंक खाता को बेचा था। फिलहाल पुलिस आरोपी खालिद के बारे में जानकारी जुआ रही है।
जोधपुर की गाय के विशेष घी से होगी रामलला की पहली आरती
IND vs AUS T20: आस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा, भारत ने जीता सीरीज
'नौकरी के बदले नकद' घोटाला मामले में असम के 15 अधिकारी निलंबित
राज्यसभा से निलंबन: सुप्रीम कोर्ट में राघव चड्ढा की याचिका पर सुनवाई...
जैसे मोदी ने 2014 में किया, उसी तर्ज पर राजनीतिक एजेंडा तय कर रहे हैं...
दानिश अली की स्पीकर से अपील - मुझे पीड़ित से आरोपी बनाने की कोशिश,...
सुप्रीम कोर्ट में गांधी परिवार के आयकर आकलन मामले की सुनवाई स्थगित
भगोड़े गुरु नित्यानंद ने अपने काल्पनिक देश कैलासा को लेकर पराग्वे...
‘ठग' शेरपुरिया ने डालमिया और अंसल बंधुओं को लेकर कोर्ट में किए कई...
RBI ने बैंक ऑफ अमेरिका, HDFC बैंक पर लगाया जुर्माना