Tuesday, Sep 26, 2023
-->
cisf-apprehends-three-passengers-with-forged-travel-documents

सीआईएसएफ ने जाली यात्रा दस्तावेजों के साथ तीन यात्रियों को पकड़ा

  • Updated on 9/13/2021

सीआईएसएफ ने जाली यात्रा दस्तावेजों के साथ तीन यात्रियों को पकड़ा

 

- तीनों जाली दस्तावेज के साथ दोहा जाने के लिये आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।

आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ इंटेलिजेंस की टीम ने तीन यात्रियों को बीहैवियर डिटेक्शन के आधार पर तीन यात्रियों को पकड़ा है। तीनों जाली दस्तावेज लेकर दोहा की यात्रा के लिए पहुंचे थे।साहिदुल शेख,  सलाम सरदार और अख्तरुज्जमान तालुकदार (सभी भारतीय) के रूप में हुई। बाद में इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया।

 

बल के प्रवक्ता ने बताया कि 11 सितंबर सुबह 4.30 बजे तीनो आईजीआई टी 3 पर पहुंचे थे।  तीनो को कतार एयरवेज की उड़ान संख्या क्यूआर-579 (एसटीडी-0325 बजे) द्वारा दोहा के लिए उड़ान भरनी थी। जब इनकी गतिविधियों पर जवानों को संदेह  होने पर तीनों से पूछताछ की गई। इसके बाद तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस को शैदुल के मोबाइल फाेन से बंग्लादेश के रसल नामक व्यक्ति के पासपोर्ट की साफ्ट कापी मिली। इस बात की जानकारी वरीय अधिकारियों के साथ साथ इमिग्रेशन को भी दी गई। इमीग्रेशन अधिकारियों ने छानबीन में पाया कि तीनों के पासपोर्ट नकली थे। अंत में तीनों के बारे में दिल्ली पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.