Friday, Sep 29, 2023
-->
civil-defense-volunteers-took-five-youths-trapped-in-the-car-to-the-hospital

सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स ने कार में फंसे पांच युवकों को पहुंचाया अस्पताल

  • Updated on 7/18/2022

दिल्ली - मेरठ हाईवे पर डिवाईडर से टकरा कर पलटी तेज रफ्तार कार
सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स ने कार में फंसे पांच युवकों को पहुंचाया अस्पताल

पूर्वी दिल्ली 18 जुलाई (नवोदय टाइम्स): राजधानी में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला, पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के (एनएच-9) पर तेज रफ्तार मारुति ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद सडक़ पर पलट गई। शुक्र यह रहा कि कार मे सवार युवक घायल तो हुए लेकिन जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है। 

पास में ही कावड़ ड्यूटी पर तैनात सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स ने कार में फंसे सभी पांच लडक़ों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेज दिया। सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स की ग्रुप लीडर खुशी ने बताया कि रविवार सुबह उनकी ड्यूटी (एनएच-9) पर बनाए गए का कावड़ कैंप में थी,

उन्होंने देखा कि अक्षरधाम की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ब्रेज कार डिवाइडर से टकराने के बाद सडक़ पर पलट गई। उनकी टीम वहां पहुंची और कार में सवार सभी पांच लडक़ों को बाहर निकाला और घटना की सूचना एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया,

जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। दो लडक़ों को ज्यादा चोट आई हैं। खुशी के मुताबिक लडक़े लाजपत नगर से गाजियाबाद की तरफ जा रहे थे। बहरहाल, इस पूरे मामले में पांडव नगर थाना पुलिस ने कार को जब्त कर लिया और कार चालक के खिलाफ  लापरवाही व जान जोखिम में डालने का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.