Saturday, Jun 10, 2023
-->
clash-between-2-parties-over-assault-on-jaggery-seller

गुड़ विक्रेता से मारपीट पर 2 पक्षों में टकराव, वीडियो वायरल होने के बाद 2 हमलावर गिरफ्तार

  • Updated on 3/24/2023

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। कुछ युवकों ने गुड़ बेचने का विरोध कर विक्रेता से मारपीट कर दी। आस-पास के दुकानदारों के एकत्र होने पर हमलावर भाग गए। बाद में दर्जनभर युवक वहां आ पहुंचे। जिन्होंने गुड़ विक्रेता के अलावा दुकानदारों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सोशल मीडिया पर भी इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। नंदग्राम थानाक्षेत्र में यह मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि मुरादनगर निवासी दानिश घोड़ा-तांगे में फेरी लगाकर गुड़ बेचने का काम करता है। वह शुक्रवार सुबह 10 बजे घूकना मार्केट में गुड़ बेचने पहुंचा। इस बीच वहां हिंदू संगठन से जुड़े पदाधिकारी अभिषेक शर्मा सहित 2 युवक आ पहुंचे। दोनों ने घोड़े को बंधक बनाने का आरोप लगाकर दानिश पर वहां से जाने का दबाव डाला।

इससे इनकार करने पर दानिश के साथ मारपीट कर दी गई। यह देखकर आस-पास के नागरिक व दुकानदार एकत्र हो गए। जिनके विरोध करने पर दोनों युवक वहां से लौट गए। कुछ देर बाद दर्जनभर युवक वहां आ पहुंचे। आरोप है कि इन युवकों ने लाठी-डंडों से गुड़ विक्रेता और आस-पास के नागरिकों पर हमला कर दिया। गुस्साए नागरिकों ने भी हमलावरों की पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस एकाएक सक्रिय हो गई।

उधर, डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित दानिश की शिकायत पर अभिषेक शर्मा सहित 5 नामजद के अलावा अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मुख्य आरोपी अभिषेक समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश चल रही है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.