Friday, Sep 29, 2023
-->
clash-between-2-sides-of-students-while-eating-food

खाना खाने के दौरान विद्यार्थियों के 2 पक्षों में भिड़ंत, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने शुरू की जांच

  • Updated on 6/9/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। खाना खाने के दरम्यान कहासुनी होने पर विद्यार्थियों के 2 गुट आपस में भिड़ गए। ऐसे में गाली-गलौच एवं मारपीट हो गई। कुर्सियां भी चलने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, मगर तब तक दोनों पक्ष वहां से जा चुके थे। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नाराज छात्रा कुर्सी उठाकर कुछ छात्रों पर हमला करती नजर आ रही है। पुलिस ने घटना पर संज्ञान लिया है।

मामले की जांच शुरू कर दी गई है। गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की अजनारा मार्केट में यह मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में कुछ विद्यार्थी खाना खाते दिखाई देते हैं। इस बीच किसी बात पर कहासुनी होने लगती है। ऐसे में गुस्से से लाल छात्रा अचानक कुर्सी उठाकर छात्रों पर हमला करने लगती है। इससे आस-पास मौजूद नागरिकों में अफरा-तफरी मच जाती है।

थाना प्रभारी उमेश नैथानी ने बताया कि वीडियो में नजर आए छात्र-छात्राएं निजी कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। वह बिरयानी खाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान दोनों पक्षों में किसी बात पर बहस हो गई। कहासुनी के उपरांत मारपीट होने लगी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वह स्वयं मौके पर पहुंचे थे। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने अपने स्तर से जांच आरंभ कर दी है। जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, विजय नगर थानाक्षेत्र के प्रताप विहार में बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी पर रॉड से हमला कर दिया गया। संविदा कर्मचारी पुनीत कुमार सहकर्मियों के साथ प्रताप विहार में एक उपभोक्ता के घर बकाया बिल का तगादा करने गया था। वहां उपभोक्ता के साथ विवाद हो गया। आरोप है कि संविदा कर्मी पुनीत के सिर पर रॉड से वार कर दिया गया। बाद में पुलिस ने घायलावस्था में उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जांच चल रही है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.