नई दिल्ली/टीम डिजिटल। खाना खाने के दरम्यान कहासुनी होने पर विद्यार्थियों के 2 गुट आपस में भिड़ गए। ऐसे में गाली-गलौच एवं मारपीट हो गई। कुर्सियां भी चलने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, मगर तब तक दोनों पक्ष वहां से जा चुके थे। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नाराज छात्रा कुर्सी उठाकर कुछ छात्रों पर हमला करती नजर आ रही है। पुलिस ने घटना पर संज्ञान लिया है।
मामले की जांच शुरू कर दी गई है। गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की अजनारा मार्केट में यह मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में कुछ विद्यार्थी खाना खाते दिखाई देते हैं। इस बीच किसी बात पर कहासुनी होने लगती है। ऐसे में गुस्से से लाल छात्रा अचानक कुर्सी उठाकर छात्रों पर हमला करने लगती है। इससे आस-पास मौजूद नागरिकों में अफरा-तफरी मच जाती है।
थाना प्रभारी उमेश नैथानी ने बताया कि वीडियो में नजर आए छात्र-छात्राएं निजी कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। वह बिरयानी खाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान दोनों पक्षों में किसी बात पर बहस हो गई। कहासुनी के उपरांत मारपीट होने लगी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वह स्वयं मौके पर पहुंचे थे। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने अपने स्तर से जांच आरंभ कर दी है। जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, विजय नगर थानाक्षेत्र के प्रताप विहार में बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी पर रॉड से हमला कर दिया गया। संविदा कर्मचारी पुनीत कुमार सहकर्मियों के साथ प्रताप विहार में एक उपभोक्ता के घर बकाया बिल का तगादा करने गया था। वहां उपभोक्ता के साथ विवाद हो गया। आरोप है कि संविदा कर्मी पुनीत के सिर पर रॉड से वार कर दिया गया। बाद में पुलिस ने घायलावस्था में उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जांच चल रही है।
कांग्रेस ने कहा- मनरेगा को सुनियोजित ढंग से 'इच्छामृत्यु' दे रही...
मथुरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ट्रेन चढ़ जाने की घटना के बाद 5...
ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वेक्षण रोकने की मुस्लिम पक्ष की अर्जी...
शुरुआती कोरोबार में घरेलू बाजार में तेजी से सेंसेक्स 65 हजार 700 के...
Asian Games 2023: भारत को निशानेबाजी में 5 वां स्वर्ण, महिला टीम ने...
भारत का विदेशी कर्ज बढ़कर 629.1 अरब अमेरिकी डॉलर रहा: आरबीआई
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के स्कूल दिक्कतों को दूर करने के लिए लॉन्च...
छात्रों की नृशंस हत्या : मणिपुरी के लोकप्रिय अभिनेता राजकुमार...
बिधूड़ी को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर भाजपा ने नफरत को इनाम दिया:...
स्वामीनाथन को कृषि क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन के लिए सदा याद रखा...