Friday, Sep 29, 2023
-->
cm yogi adityanath took cognizance of ghaziabad incident, sp took a dig by tweeting

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद की घटना पर लिया संज्ञान, सपा ने ट्वीट कर कटाक्ष किया

  • Updated on 4/11/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरापुरम में झोपड़ियों और गौशाला परिसर में भीषण आग लगने की घटना का संज्ञान लिया है। लखनऊ से दिल्ली जाते समय सोमवार को सीएम योगी ने हिंडन एयरबेस पर जिलाधिकारी गाजियाबाद को बुलाकर इस घटना की विस्तृत जानकारी ली। 

गाजियाबाद से होकर दिल्ली गए सीएम
तदुपरांत बचाव एवं राहत कार्य प्रभावी तरीके से करने और प्रभावित परिवारों की हरसंभव सहायता की बावत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उधर, समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस घटना के बहाने योगी सरकार पर कटाक्ष करने में देरी नहीं की। सपा ने ट्वीट कर तंज कस दिया। 

आग से गोवंश की मौत का मामला
ट्वीट में कहा गया कि बुलडोजर के प्रचार-प्रसार में फंसी सरकार को एंबुलेंस और दमकल सुविधाओं पर ध्यान देने की जरूरत है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को नई दिल्ली आए थे। लखनऊ से वह हवाई मार्ग के जरिए हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे। वहां से वह सड़क मार्ग से साहिबाबाद के रास्ते दिल्ली पहुंचे। 

सीएम ने कार्रवाई का आदेश दिया
सीएम योगी के हिंडन एयरबेस पहुंचने से पहले इंदिरापुरम में झुग्गी बस्ती और श्रीकृष्ण गौशाला में आग लगने की घटना प्रकाश में आ चुकी थी। इसकी जानकारी मिलने पर सीएम योगी ने तुरंत जिलाधिकारी गाजियाबाद को हिंडन एयरफोर्स में तलब किया। जहां डीएम से घटना के संदर्भ में पूरी जानकारी ली। 

जिलाधिकारी ने जांच के निर्देश दिए
सीएम ने मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में कोताही न बरते जाने तथा प्रभावित परिवारों की हरसंभव आर्थिक सहायता किए जाने के आदेश दिए। सीएम के फरमान के उपरांत डीएम सिंह ने मातहतों को घटनास्थल पर भेजकर मामले की गहन जांच-पड़ताल के निर्देश दे दिए थे। डीएम ने जांच रिपोर्ट भी मांगी है। 

दमकल विभाग पर भी साधा निशाना
उधर, कनवनी की घटना को लेकर सपा ने एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है। सपा ने ट्वीट कर कहा कि गाजियाबाद में आगजनी की वजह से बड़ी संख्या में पशुहानि की खबर है! भाजपा सरकार में दमकल का दम निकल चुका है।

ट्वीट के जरिए सपा हमलावर
बुलडोजर के प्रचार-प्रसार में फंसी सरकार यदि एंबुलेंस और दमकल सुविधाओं पर ध्यान दे तो जनहानि होने से बच जाएगी, मगर भाजपा शासित योगी सरकार के पास सिर्फ नफरत का प्रचार है! बता दें कि कनावनी में आग लगने से 38 गोवंश की मौत होने के अलावा 50-60 झुग्गियां भी जलकर राख हो गई हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.