Monday, Mar 20, 2023
-->
committee-will-monitor-the-investigation-of-delhi-riots

समिति करेगी दिल्ली दंगा की जांच की निगरानी

  • Updated on 9/23/2021

समिति करेगी दिल्ली दंगा की जांच की निगरानी
- दिल्ली पुलिस आयुक्त ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे की निगरानी के लिए बनाई अलग समिति  
- सेवानिवृत्त एसीपी केजी त्यागी समिति के सलाहकार नियुक्त

नयी दिल्ली/टीम डिजिटल।
 दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों की जांच में तेजी और कोर्ट में पुलिस की ओर से तथ्य परक पक्ष रखने के लिए एक विशेष प्रकोष्ठ का गठन किया है। यह प्रकोष्ठ इस पूरे जांच की निगरानी करेगी। आयुक्त द्वारा महानगर की एक अदालत ने दंगे की जांच को लेकर दिल्ली पुलिस बल को फटकार लगाए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है। साथ ही पिछले कुछ समय बड़ी संख्या में कोर्ट ने इसके कई आरोपियों को कमजोर साक्ष्य और पक्ष प्रस्तुत किए जाने के कारण जमानत दे दी है। इसके बाद यह कदम उठाया गया है। दंगों में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा व्यक्ति जख्मी हो गए थे। जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार सेवानिवृत्त एसीपी केजी त्यागी को दंगा मामलों की निगरानी एवं अदालती मामलों के लिए सलाहकार नियुक्त किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार जांच में तेजी लाने एवं इसे सुचारू करने के अलावा उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगा मामलों की उचित निगरानी एवं ‘पैरवी’ में भी यह समिति मदद करेगी। इसके लिए इसमें एक विशेष जांच प्रकोष्ठ (एसआईसी) भी बनाया गया है, जिसकी अध्यक्षता विशेष पुलिस आयुक्त (मध्य जोन) करेंगे। वहीं, प्रकोष्ठ के सदस्य संयुक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी रेंज) और उत्तर-पूर्व जिले के पुलिस उपायुक्त  और अतिरिक्त उपायुक्त भी होंगे। एसआईसी सभी लंबित जांच एवं सुनवाई का जायजा लेगा और दंगा मामलों की त्वरित जांच एवं प्रभावी अभियोजन सुनिश्चित करने के लिए समयबद्ध रणनीति बनाएगा। इस दौरान मुख्य ध्यान सभी वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों को रिकॉर्ड में लाना होगा। यह समिति अदालत में तेजी से सभी पूरक आरोपपत्र दायर करना सुनिश्चित करेगी। आदेश में कहा गया है कि जिन मामलों में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के परिणाम लंबित हैं, उनमें एफएसएल निदेशक के साथ व्यक्तिगत तौर पर बातचीत की जाएगी और तेजी से परिणाम जारी करने का आग्रह किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने दंगों के दौरान उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सेवारत रहे एवं इन मामलों में सहयोग करने वाले 14 पुलिस अधिकारियों को प्रकोष्ठ से जोड़ा है जो शेष जांच पूरी करने में मदद करेंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.