Sunday, Jun 04, 2023
-->
company-employee-became-victim-of-strangulation-gang-thrown-unconscious-in-the-bushes

कंपनी कर्मचारी बना गला घोटू गैंग का शिकार,बेहोश कर झाडिय़ों में फैंका,एक पकड़ा

  • Updated on 3/28/2023

  
नई दिल्ली। टीम डिजिटल। नेताजी सुभाष पैलेस इलाके में बीते शनिवार गला घोटू गैंग के बदमाशों ने एक कंपनी के कर्मचारी का गला घोंटकर चाकू मारने की धमकी देकर सोने के गहने,मोबाइल फोन और 15 हजार रुपये लूट लिये थे। पुलिस ने वारदात में शामिल एक कुख्यात बदमाश गौतम बुद्ध नगर, यू.पी के रहने वाले धर्मेन्द्र को गिरफ्तार किया है। 2020 में धर्मेन्द्र कश्मीरी गेट लूट में भी शामिल रहा है। पुलिस आरोपी की निशानदेही पर उसके बाकी साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। 


पुलिस उपायुक्त जितेन्द्र कुमार मीना ने बताया कि बीते रविवार करीब सात बजकर दस मिनट पर  शिकायतकर्ता अनिल कुमार शालीमार बाग इलाके में अपनी निजी नौकरी के बाद एनएसपी मेट्रो स्टेशन की ओर जा रहा था। एक युवक ने अचानक पीछे से उसकी गर्दन दबा दी और उसे सडक़ किनारे झाडिय़ों में ले गया, जहां दो अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे। विरोध करने पर बदमाशों ने अनिल की बुरी तरह से पिटाई की और चाकू मारने की धमकी देकर उससे सोने व चांदी की अंगूठी,डेबिट/क्रेडिट,आधार कार्ड, मोबाइल फोन और 15 हजार रुपये लूट लिये थे।

वारदात के बाद तीनों बदमाशों उसको अधमरी हालत में छोडक़र फरार हो गए थे। अनिल जब अपने होशो हवास में आया। उसने पुलिस को वारदात की जानकारी दी थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। अनिल के बयान दर्ज कर मामला दर्ज किया। एसीपी सतवीर सिंह के निर्देशन में एसएचओ राजेश झा की देखरेख में एएसआई अजय कुमार, हेड कांस्टेबल संजीव और धर्मराज को आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया।

पुलिस टीम ने वारदात वाले रूट पर लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। अपने हयूमैन सॉर्से की सहायता से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की। कई संदिग्धों के ठिकानों पर भी छापेमारी करके उनके बारे में जानने की कोशिश की गई। काफी मशक्कत के बाद कश्मीरी गेट इलाके से धर्मेन्द्र को गिरफ्तार किया।

आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि वारदात वाले दिन वह अपने सहयोगियों के साथ इलाके में घूम रहा था और स्नैचिंग या डकैती करने के लिए आसान लक्ष्यों की तलाश कर रहा था। इस मामले में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया। वह ड्रग्स और मौजमस्ती के लिये वारदातों को अंजाम दिया करते हैं। वह वारदात में आई रकम को कहां और किसको बेचा करते हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।    

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.