नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को कार से कंपनी कर्मचारी का शव बरामद किया। संदिग्ध परिस्थितियों में कर्मचारी की मौत होने पर जांच शुरू कर दी गई है। कार भीतर से लॉक नहीं मिली। चालक के बगल की सीट पर शव पड़ा था। मृतक का मोबाइल भी मिल गया है। प्रारंभिक छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चल सकेगा।
इंदिरापुरम थानांतर्गत शिप्रा चौकी क्षेत्र में बिहारी मार्केट के पास सोमवार की सुबह लावारिस हालत में बलेनो कार खड़ी मिली। कुछ राहगीरों ने कार के भीतर शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की। जांच में मृतक की शिनाख्त अक्षत अग्रवाल (30) के रूप में हुई। कार से अक्षत का मोबाइल इत्यादि सामान बरामद किया गया। कार अंदर से लॉक नहीं थी।
इंदिरापुरम कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि अक्षत दिल्ली में निजी कंपनी में मार्केटिंग की जॉब करता था। वह मूल रूप से मेरठ का रहने वाला था। वह इंदिरापुरम की विंडसर नोवा सोसाइटी में रह रहा था। पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच हो रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कर्मचारी की मौत का कारण साफ हो पाएगा। मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल की भी जांच की जाएगी। जिस कंपनी में वह कार्यरत था, उसके कर्मचारियों से भी पुलिस पूछताछ करने की तैयारी में है। पूछताछ में अहम सुराग मिलने की उम्मीद जाहिर की जा रही है।
उत्तराखंड में लगेगा लिथियम बैटरी प्लांट, तीन हजार करोड़ के और निवेश...
कनाडा की निकली हेकड़ी, कहा- भारत से ‘करीबी संबंधों' को लेकर प्रतिबद्ध
उपराष्ट्रपति धनखड़ के राजस्थान दौरों पर गहलोत ने उठाए सवाल, किया...
कांग्रेस ने कहा- मनरेगा को सुनियोजित ढंग से 'इच्छामृत्यु' दे रही...
मथुरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ट्रेन चढ़ जाने की घटना के बाद 5...
ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वेक्षण रोकने की मुस्लिम पक्ष की अर्जी...
शुरुआती कोरोबार में घरेलू बाजार में तेजी से सेंसेक्स 65 हजार 700 के...
Asian Games 2023: भारत को निशानेबाजी में 5 वां स्वर्ण, महिला टीम ने...
भारत का विदेशी कर्ज बढ़कर 629.1 अरब अमेरिकी डॉलर रहा: आरबीआई
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के स्कूलों की दिक्कतों को दूर करने के लिए...