Thursday, Jun 01, 2023
-->
Complaint to police against officer for sexually harassing Uzbek woman

उज्बेक महिला का यौन उत्पीडऩ करने के लिए अधिकारी के खिलाफ पुलिस को शिकायत

  • Updated on 10/7/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सीमा शुल्क विभाग ने दिल्ली हवाई अड्डे पर उज्बेकिस्तान की एक महिला का कथित यौन उत्पीडऩ करने के लिए अपने अधीक्षक रैंक के अधिकारियों में से एक के विरूद्ध दिल्ली पुलिस को शिकायत सौंपी है।

तीन स्पा सेंटर्स में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने 19 लोगों को पकड़ा

मामला उजागर करने वाले एक व्यक्ति द्वारा सीमा शुल्क अधिकारियों को कथित घटना के बारे में बताए जाने के बाद सीमा शुल्क विभाग की एक आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) ने अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू की थी। अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था। एक सूत्र ने बताया कि जांच कमेटी ने सीमा शुल्क आयुक्त मनीष कुमार को एक रिपोर्ट सौंप दी और हाल में शिकायत दिल्ली पुलिस को भेज दी गयी।

महाराष्ट्र: BJP कॉरपोरेटर सहित परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या, 3 हिरासत में

रिपोर्ट के मुताबिक, रिकार्ड पर रखे गए प्रमाण और सामग्री से संकेत मिलता है कि महिला के खिलाफ यौन उत्पीडऩ की घटना मई में हुई थी। सीमा शुल्क विभाग की शिकायत में कहा गया है कि जांच समिति की शिकायत के आधार पर सीमा शुल्क आयुक्त ने महिला का यौन उत्पीडऩ करने के लिए अधीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के वास्ते मामला दिल्ली पुलिस के पास भेजा है। मामले के बारे में अधिकारियों ने बताया कि तीन मई को आरोपियों ने उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद से महिला के आने पर बैग में संदिग्ध सामानों की तलाशी के लिए उसे रोक लिया । 

चिन्मयानंद और पीड़िता के आवाज के नमूने लेने की इजाजत SIT को मिली

 इसके बाद उसे एक कमरे में ले जाया गया जहां सीसीटीवी कैमरा नहीं था। बिना किसी महिला सीमा शुल्क अधिकारी के उसे अकेले वहां करीब डेढ़ घंटे तक रखा गया। आरोप है कि 45-50 साल के अधीक्षक ने महिला का यौन उत्पीडऩ किया। महिला यहां एक निजी अस्पताल में अपनी बहन के बच्चे के उपचार के लिए आयी थी।   

comments

.
.
.
.
.