Thursday, Jun 01, 2023
-->
conspiracy of miscreants in jail: businessman threatened with family murder

जेल में बदमाशों का षडयंत्र : कारोबारी को सपरिवार मर्डर की धमकी, केस वापस लेने का डाला दबाव

  • Updated on 5/27/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। पेट्रोल पंप संचालक को 3 दिन के भीतर 2 बार सपरिवार मौत के घाट उतारने की धमकी मिली है। इसके बाद से पूरा परिवार दहशत में है। आरोप है कि जेल में बंद बदमाशों ने अपने साथियों से धमकी दिलवाई है। 23 लाख रुपए की लूट में दर्ज केस को वापस लेने के लिए पीड़ित पर दबाव डाला जा रहा है। 

दहशत में पेट्रोल पंप संचालक
शिकायत मिलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाइक सवार 2 अज्ञात बदमाशों की सरगर्मी से तलाश चल रही है। पहले कारोबारी के पिता को फिर उन्हें बीच रास्ते में रोक कर धमकी देकर बदमाश फरार हो गए। घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल रही है। 

बदमाशों ने 3 दिन में 2 बार धमकाया 
कैमरों से महत्वपूर्ण क्लू मिलने की उम्मीद है। लोहिया नगर में देवेंद्र जैन सपरिवार रहते हैं। गाजियाबाद के मसूरी थानांतर्गत डासना में वह पेट्रोल पंप चलाते हैं। अरिहंत सर्विस सेंटर नामक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से विगत 28 मार्च को गोविंदपुरम में दिनदहाड़े 23 लाख रुपए लूट लिए गए थे। इस वारदात में पुलिस ने 7 लुटेरों को गिरफ्तार किया था। 

पहले पिता को फिर बेटे को चेताया
सभी बदमाश फिलहाल जेल में बंद हैं। आरोप है कि जेल के भीतर से बदमाश नई साजिश रच रहे हैं। लूट का केस वापस लेने को कारोबारी पर दबाव डाला जा रहा है। इसके चलते 22 मई को देवेंद्र जैन को और 25 मई को उनके बेटे अभिषेक जैन को सपरिवार हत्या किए जाने की धमकी दी गई। दोनों बार बाइक सवार 2 बदमाश आए थे। 

23 लाख की लूट से संबंधित मामला
बदमाशों ने धमकीभरे लहजे में कहा कि इस मामले में समझौता न करने पर पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया जाएगा। कारोबारी अभिषेक जैन ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है। उधर, एसएचओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना चल रही है। सीसीटीवी कैमरों की की जांच कर बदमाशों की तलाश कराई जा रही है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.