नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ऑनलाइन गेमिंग के जरिए नाबालिगों का धर्मांतरण कराने वाले गैंग के तार देश भर में जुड़े हो सकते हैं। कमिश्नरेट पुलिस और देश की सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि इस कट्टरपंथी गैंग की जड़े देश के विभिन्न राज्यों में भी फैली हो सकती हैं। जिसके चलते आईबी भी इस प्रकरण की तह में जाने के लिए सक्रिय हो गई है।
वहीं, सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय ने स्थानीय पुलिस से धर्मांतरण मामले की विस्तृत जानकारी भेजने को कहा है। उधर, कविनगर थाने की पुलिस गैंग के सरगना बद्दो उर्फ खान शाहनवाज मकसूद को पकडऩे के लिए महाराष्ट्र में डेरा डाले हुए है तो पुलिस की दो टीमें जांच के क्रम में हरियाणा के फरीदाबाद और चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गई हैं।
सूत्रों की मानें तो ऑनलाइन गेमिंग के जरिए नाबालिगों का धर्मांतरण कराने का खेल उजागर होने के बाद केन्द्र और प्रदेश सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। जिसके बाद देश की तमाम जांच एजेंसियां इस प्रकरण की तह में जाने के लिए जुट गई हैं। पता लगाया जा रहा है कि गैंग में कौन.कौन लोग शामिल हैं और वह अब तक कितने नाबालिगों का धर्मांतरण करा चुके हैं।
रविवार को संजयनगर सेक्टर.23 स्थित मस्जिद के मौलवी अब्दुल रहमान उर्फ नन्नी को गिरफ्तार कर कविनगर पुलिस ने खुलासा किया था कि गैंग गाजियाबाद के दो और फरीदाबाद व चंडीगढ़ के एक-एक छात्र को अपने चंगुल में फंसा चुका है। जिसमें गाजियाबाद और चंडीगढ़ निवासी नाबालिग अपना धर्म परिर्वतन कर चुके हैं। जबकि फरीदाबाद के नाबालिग को उसके परिजन बचाने में कामयाब हो गए।
गैर राज्यों के छात्रों से जुड़े हैं स्थानीय छात्र के तार, पूछताछ करने पहुंची टीम धर्मांतरण कर चुके जिस छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने उक्त गैंग को बेनकाब किया है, उस छात्र के तार गैर राज्यों में रहने वाले नाबालिग छात्रों से भी जुड़े पाए गए हैं। पुलिस की मानें तो स्थानीय छात्र फरीदाबाद और चंडीगढ़ में रहने वाले छात्रों के संपर्क में था।
इसके अलावा यह दोनों छात्र मुंबई में बैठे गैंग सरगना बद्दो उर्फ खान शाहनवाज मकसूद के भी संपर्क में थे। इन दोनों छात्रों और उनके परिजनों से पूछताछ के लिए पुलिस की दो टीमें फरीदाबाद और चंडीगढ़ के लिए रवाना हो चुकी हैं। उनसे पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क की जानकारी जुटाई जाएगी।
क्रिश्चियन कनवर्जन को भी जांच कर रहीं एजेंसियां सूत्रों की मानें तो हिंदू नाबालिगों के धर्म परिवर्तन का मामला उजागर होने के बाद जांच एजेंसियों ने क्रिश्चियन के धर्मांतरण मामले की भी जांच शुरू की है। अंदेशा है कि जिस तरह से एक गैंग हिंदू नाबालिगों को टारगेट कर धर्मांतरण करा रहा है, वैसे ही कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन से जुड़े अन्य गैंग सक्रिय होकर देश विदेश के क्रिश्चियन्स को टारगेट कर रहे हैं।
इसके साथ ही जांच एजेंसियां इन गैंग्स को फंडिंग करने वाले लोगों को पता लगाने का प्रयास कर रही हैं। हालांकि गाजियाबाद में सामने आए धर्मांतरण के प्रकरण में फंडिंग की बात अभी तक पुष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन जांच एजेंसियों का ध्यान इस ओर भी लगा हुआ है।
बद्दो को पकडऩे के लिए महाराष्ट्र पुलिस से ली यूपी पुलिस ने मदद डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि गैंग सरगना बद्दो उर्फ खान शाहनवाज मकसूद को पकडऩे के लिए एक टीम महाराष्ट्र के ठाणे और सोलापुर में डेरा डाले हुए हैं। कामयाबी हाथ न लगने पर उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस से मदद मांगी है। अब महाराष्ट्र पुलिस यूपी पुलिस की मदद कर रही है।
जल्द ही बद्दो को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा संजयनगर सेक्टर.23 स्थित जामा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी, बद्दो के परिजनों और गैंग के अन्य नंबरों पर भी काम जारी है। गैंग्स से कनेक्शन रखने और धर्मांतरण की साजिश में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
गिरफ्तार मौलवी को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल कविनगर पुलिस ने नाबालिग के धर्मांतरण मामले में रविवार को गिरफ्तार किए गए मौलवी अब्दुल रहमान उर्फ नन्नी निवासी बलिया को सोमवार को कोर्ट में पेश किया। इससे पूर्व पुलिस द्वारा आरोपी मौलवी की मेडिकल जांच कराई गई। मेडिकल जांच और कोर्ट में पेश करने के दौरान पुलिस ने विशेष चौकसी बरती। पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
बिधूड़ी की टिप्पणी : दानिश अली की चेतावनी के बीच विपक्षी दलों ने बनाई...
ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सुपरटेक प्रमुख अरोड़ा की याचिका...
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने कमर कसी, अनुराग ढांडा ने किया...
शाह और नड्डा से मिले कुमारस्वामी, NDA में शामिल हुई जद (एस)
भाजपा नेता बिधूड़ी बयान प्रकरण पर मायावती से ज्यादा अकाश आनंद ने...
बिधूड़ी टिप्पणी के बीच BJP नेता हर्षवर्धन की हंसी का वीडियो वायरल, दी...
Asian Games: भारतीय खिलाड़ियों से चीन का भेदभाव, भारत का मुंहतोड़ जवाब
बिधूड़ी प्रकरण को लेकर लालू यादव का PM मोदी पर कटाक्ष- यह ‘अमृतकाल'...
दानिश अली ने भाजपा सांसद बिधूड़ी के बयान को लेकर PM मोदी और RSS पर...
डूसू चुनाव: मतदान जारी, वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे छात्र